सीएम धामी का केदारनाथ दौरा
सीएम पुष्कर सिंह धामी आज केदारनाथ के दौरे पर रहेंगे. जहां वो पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे और अधिकारियों से कार्यों की प्रगति रिपोर्ट लेंगे.
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट आज
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आज जारी होगा. 10वीं के छात्रों को रिजल्ट के लिए करीब पांच दिन का और इंतजार करना होगा.
उद्योगपतियों से मिलेंगे जोशी
उत्तराखंड में आर्थिक तंगी से जूझ रहे इंडस्ट्रियल सेगमेंट को एक बार फिर से बूस्टअप करने के लिए उद्योग मंत्री गणेश जोशी आज उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे.
नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई
सचिव राजस्व के खिलाफ नैनीताल हाईकोर्ट में दायर हुई अवमानना याचिका पर आज सुनवाई होगी. टिहरी निवासी देव सिंह रावत ने याचिका दायर की है.
बांटी जाएंगी महालक्ष्मी किट
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य हरिद्वार दौरे पर रहेंगी, जहां वह चुने गए लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट का वितरण करेंगी.
ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन
मसूरी उप जिला चिकित्सालय लंढौर में बने ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी करेंगे. ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो चुका है. अस्पताल में अन्य जरूरी सुविधाओं को बढ़ाया गया है.
मौसम अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में मौसम के कारण लोगों को चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, देहरादून, पौड़ी-टिहरी, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जिले में भारी से बहुत अधिक भारी बरसात एवं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
टोक्यो ओलंपिक
आज भारत के लिये बहुत महत्वपूर्ण दिन है. तीरंदाजी में दीपिका कुमारी बनाम सेनिया पेरोवा (रूसी ओलंपिक समिति), महिला व्यक्तिगत क्वार्टरफाइनल मैच होगा. एथलेटिक्स में अविनाश साबले, पुरूषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज, पहला राउंड हीट 2, में भाग लेंगे. एम पी जाबीर, पुरूषों की 400 मीटर बाधा दौड़, पहला राउंड हीट 5, में भाग लेंगे. दुती चंद, महिलाओं की 100 मीटर, पहला राउंड हीट में भाग लेंगी, मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़, पहला राउंड हीट 2 में भारतीय खिलाड़ियों पर नजर रहेगी.
पीवी सिंधू पर रहेगी नजर
बैडमिंटन में पीवी सिंधू बनाम अकाने यामागुची (जापान), महिला एकल क्वार्टरफाइनल होगा. मुक्केबाजी महिला 60 किलो में सिमरनजीत कौर बनाम सुदापोर्न सीसोंदी (थाईलैंड) का मुकाबला होगा. वहीं, लवलीना बोरगोहेन बनाम निएन चिन चेन (चीनी ताइपे), महिला 69 किलो क्वार्टरफाइनल मुकाबला होगा.
भारतीय हॉकी टीम का मुकाबला
हॉकी में भारत बनाम आयरलैंड, महिला पूल ए का मैच भारतीय समयानुसार सुबह 8.15 बजे से होगा जबकि भारत बनाम जापान, पुरुष पूल ए मैच, दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा.
शीतला माता पूजा
आज सावन मास की सप्तमी के दिन शीतला माता की पूजा की जाएगी. मां शीतला को मां दुर्गा का ही अवतार माना जाता है. सावन की सप्तमी पर शीतला मां की विशेष पूजा करने से इंसान हमेशा स्वस्थ रहता है. शुक्रवार का दिन होने से इस बार का शीतला सप्तमी व्रत काफी प्रभावी है.