- केजरीवाल का उत्तराखंड दौरा
दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल आज देहरादून पहुंच रहे हैं. आप के AK70 अभियान यानी उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर अरविंद केजरीवाल की पार्टी को जिताने के लिए आक्रामक कैंपेन शुरू होगा.
- आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल
ऊर्जा प्रदेश उत्तराखंड में बिजली के महंगे दामों को लेकर आम आदमी पार्टी करेगी हल्ला बोल. आज देहरादून में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में होगा बड़ा प्रदर्शन.
- दिल्ली में रहेंगे सीएम धामी
सीएम बनने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. बीते रोज उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा को लेकर भी धामी ने पीएम मोदी से सलाह मशविरा किया. इसके अलावा उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी शिष्टाचार भेंट की.
- विद्युत संविदा कर्मियों की बैठक
प्रांतीय विद्युत संविदा कर्मियों (इंटक) के गढ़वाल मंडल के संविदा कर्मियों की श्रीनगर में बैठक. प्रदेश के विद्युत संविदा कर्मियों के हितों को लेकर होगी चर्चा.
- कोटद्वार में हरक
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत आज भी कोटद्वार में रहेंगे. अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का जायजा लेंगे.
- ऑनलाइन बस टिकट
दिल्ली से उत्तराखंड आने वाले यात्री 11 जुलाई से ऑनलाइन बस की टिकट बुक कर सकते हैं. हल्द्वानी के लिए 12 जुलाई से ऑनलाइन टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी. अभी दिल्ली के कश्मीरी गेट और आनंद विहार से उत्तराखंड की बसें चलाई जा रही हैं.
- मौसम अपडेट
आज नैनीताल, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, चम्पावत में भी कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है. आने वाले चार दिनों में भारी बारिश, तीव्र बौछार के कारण प्राकृतिक आपदा की आशंका.
- पर्यटक स्थल खुले रहेंगे
कोविड कर्फ्यू के बीच आज गाइडलाइन के तहत पर्यटन स्थल नैनीताल और मसूरी खुले रहेंगे. बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को अपनी RT-PCR निगेटिव के अलावा, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है. ये नियम वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को लागू होंगे.
- भाकियू का विशेष आंदोलन
भारतीय किसान यूनियन एक अगस्त से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के गांव-गांव तक विशेष आंदोलन चलाकर किसानों को कृषि कानूनों के बारे में जागरूक किया जाएगा. आज से प्रदेश के ब्लॉक-जिला स्तर पर काम कर रहे किसान नेताओं से संपर्क किया जाएगा. उन्हें उन मुद्दों को बताया जाएगा जिन्हें कि उठाया जाना है.
- विश्व जनसंख्या दिवस
हर वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसे मनाने का उद्देश्य लोगों को बढ़ती जनसंख्या के प्रति सचेत करना है. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की आम सभा ने 11 जुलाई 1989 को विश्व जनसंख्या दिवस मनाने का फैसला लिया.
- गुप्त नवरात्रि आज से
हिंदू धर्म में कुल 4 नवरात्रि होती हैं. चैत्र, शारदीय, माघ और आषाढ़ में पड़ने वाली नवरात्रि. इनमें से माघ और आषाढ़ के महीने में पड़ने वाली नवरात्रि गुप्त नवरात्रि कहलाती है. इस बार आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि 11 जुलाई से 18 जुलाई तक मनाई जाएगी.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - उत्तराखंड न्यूज
देहरादून दौरे पर रहेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. बिजली के महंगे दामों को लेकर आम आदमी पार्टी करेगी हल्ला बोल. दिल्ली में रहेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी. श्रीनगर में विद्युत संविदा कर्मियों की बैठक. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...
news today
- केजरीवाल का उत्तराखंड दौरा
दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल आज देहरादून पहुंच रहे हैं. आप के AK70 अभियान यानी उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर अरविंद केजरीवाल की पार्टी को जिताने के लिए आक्रामक कैंपेन शुरू होगा.
- आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल
ऊर्जा प्रदेश उत्तराखंड में बिजली के महंगे दामों को लेकर आम आदमी पार्टी करेगी हल्ला बोल. आज देहरादून में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में होगा बड़ा प्रदर्शन.
- दिल्ली में रहेंगे सीएम धामी
सीएम बनने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. बीते रोज उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा को लेकर भी धामी ने पीएम मोदी से सलाह मशविरा किया. इसके अलावा उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी शिष्टाचार भेंट की.
- विद्युत संविदा कर्मियों की बैठक
प्रांतीय विद्युत संविदा कर्मियों (इंटक) के गढ़वाल मंडल के संविदा कर्मियों की श्रीनगर में बैठक. प्रदेश के विद्युत संविदा कर्मियों के हितों को लेकर होगी चर्चा.
- कोटद्वार में हरक
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत आज भी कोटद्वार में रहेंगे. अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का जायजा लेंगे.
- ऑनलाइन बस टिकट
दिल्ली से उत्तराखंड आने वाले यात्री 11 जुलाई से ऑनलाइन बस की टिकट बुक कर सकते हैं. हल्द्वानी के लिए 12 जुलाई से ऑनलाइन टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी. अभी दिल्ली के कश्मीरी गेट और आनंद विहार से उत्तराखंड की बसें चलाई जा रही हैं.
- मौसम अपडेट
आज नैनीताल, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, चम्पावत में भी कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है. आने वाले चार दिनों में भारी बारिश, तीव्र बौछार के कारण प्राकृतिक आपदा की आशंका.
- पर्यटक स्थल खुले रहेंगे
कोविड कर्फ्यू के बीच आज गाइडलाइन के तहत पर्यटन स्थल नैनीताल और मसूरी खुले रहेंगे. बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को अपनी RT-PCR निगेटिव के अलावा, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है. ये नियम वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को लागू होंगे.
- भाकियू का विशेष आंदोलन
भारतीय किसान यूनियन एक अगस्त से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के गांव-गांव तक विशेष आंदोलन चलाकर किसानों को कृषि कानूनों के बारे में जागरूक किया जाएगा. आज से प्रदेश के ब्लॉक-जिला स्तर पर काम कर रहे किसान नेताओं से संपर्क किया जाएगा. उन्हें उन मुद्दों को बताया जाएगा जिन्हें कि उठाया जाना है.
- विश्व जनसंख्या दिवस
हर वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसे मनाने का उद्देश्य लोगों को बढ़ती जनसंख्या के प्रति सचेत करना है. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की आम सभा ने 11 जुलाई 1989 को विश्व जनसंख्या दिवस मनाने का फैसला लिया.
- गुप्त नवरात्रि आज से
हिंदू धर्म में कुल 4 नवरात्रि होती हैं. चैत्र, शारदीय, माघ और आषाढ़ में पड़ने वाली नवरात्रि. इनमें से माघ और आषाढ़ के महीने में पड़ने वाली नवरात्रि गुप्त नवरात्रि कहलाती है. इस बार आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि 11 जुलाई से 18 जुलाई तक मनाई जाएगी.