- G-7 सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 (ग्रुप ऑफ सेवन) शिखर सम्मेलन के आउटरीच सेशन को आज और कल संबोधित करेंगे. वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के आमंत्रण पर डिजिटल माध्यम से इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे.
- आईएमए पासिंग आउट परेड
देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी में आज आयोजित होगी पासिंग आउट परेड. कड़े प्रशिक्षण के बाद आज कुल 425 युवा अफसर पास आउट होंगे. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 425 जीसी सहित नौ मित्र देशों के 84 कैडेट्स भी पास आउट होंगे. पश्चिमी कमांड के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह बतौर रिव्यू ऑफिसर परेड में शामिल होंगे.
- कोविड वैक्सीनेशन को लेकर बैठक करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सचिवालय में आज कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक करेंगे.
- चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक
मुख्य सचिव ओमप्रकाश आज सचिवालय में अपने कार्यालय पर चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों से बातचीत करेंगे.
- मौसम अलर्ट
उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी है. आज पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश, हरिद्वार, अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी में कहीं-कहीं भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट रहेगा. मैदानी क्षेत्रों में तेज सतही हवाओं का येलो अलर्ट है.
- चुनावी रणनीति पर कांग्रेस का मंथन
उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आज चुनावी रणनीति पर मंथन करेगी. आज इस दौर की दूसरे दौर की वार्ता होगी. शहरों से लेकर गांवों में मजबूती के लिए ठोस रोडमैप तैयार किया जाएगा. प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से उनके दिल्ली स्थित आवास पर ही प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ चर्चा होगी.
- पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस की शुरुआत
कोरोना संक्रमण कम होने से रेलवे ने दिल्ली-टनकपुर पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की निर्णय लिया है. आज से इस ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा. कोरोना संक्रमण बढ़ने से 17 मई 2021 को इस ट्रेन का संचालन निरस्त कर दिया गया था. यह ट्रेन 05325 टनकपुर से दिल्ली की ओर रवाना होगी. 05326 दिल्ली से टनकपुर के लिए 13 जून को आएगी.
- यूपी पर बड़ा फैसला संभव
उत्तर प्रदेश की राजनीति को लेकर आज हो सकता है बड़ा फैसला. गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ की है चर्चा. जल्दी ही यूपी पर बड़ा फैसला संभव. मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना.
- मदन कौशिक आगामी कार्यक्रमों को लेकर करेंगे चर्चा
भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक आज देहरादून में मौजूद रहेंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा करेंगे. हरिद्वार भी जा सकते हैं.
जानिए देश-प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - आईएमए पासिंग आउट परेड
फटाफट अंदाज में जानिए देश-प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास.
news toady
- G-7 सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 (ग्रुप ऑफ सेवन) शिखर सम्मेलन के आउटरीच सेशन को आज और कल संबोधित करेंगे. वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के आमंत्रण पर डिजिटल माध्यम से इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे.
- आईएमए पासिंग आउट परेड
देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी में आज आयोजित होगी पासिंग आउट परेड. कड़े प्रशिक्षण के बाद आज कुल 425 युवा अफसर पास आउट होंगे. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 425 जीसी सहित नौ मित्र देशों के 84 कैडेट्स भी पास आउट होंगे. पश्चिमी कमांड के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह बतौर रिव्यू ऑफिसर परेड में शामिल होंगे.
- कोविड वैक्सीनेशन को लेकर बैठक करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सचिवालय में आज कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक करेंगे.
- चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक
मुख्य सचिव ओमप्रकाश आज सचिवालय में अपने कार्यालय पर चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों से बातचीत करेंगे.
- मौसम अलर्ट
उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी है. आज पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश, हरिद्वार, अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी में कहीं-कहीं भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट रहेगा. मैदानी क्षेत्रों में तेज सतही हवाओं का येलो अलर्ट है.
- चुनावी रणनीति पर कांग्रेस का मंथन
उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आज चुनावी रणनीति पर मंथन करेगी. आज इस दौर की दूसरे दौर की वार्ता होगी. शहरों से लेकर गांवों में मजबूती के लिए ठोस रोडमैप तैयार किया जाएगा. प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से उनके दिल्ली स्थित आवास पर ही प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ चर्चा होगी.
- पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस की शुरुआत
कोरोना संक्रमण कम होने से रेलवे ने दिल्ली-टनकपुर पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की निर्णय लिया है. आज से इस ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा. कोरोना संक्रमण बढ़ने से 17 मई 2021 को इस ट्रेन का संचालन निरस्त कर दिया गया था. यह ट्रेन 05325 टनकपुर से दिल्ली की ओर रवाना होगी. 05326 दिल्ली से टनकपुर के लिए 13 जून को आएगी.
- यूपी पर बड़ा फैसला संभव
उत्तर प्रदेश की राजनीति को लेकर आज हो सकता है बड़ा फैसला. गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ की है चर्चा. जल्दी ही यूपी पर बड़ा फैसला संभव. मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना.
- मदन कौशिक आगामी कार्यक्रमों को लेकर करेंगे चर्चा
भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक आज देहरादून में मौजूद रहेंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा करेंगे. हरिद्वार भी जा सकते हैं.