साल का पहला सूर्य ग्रहण
आज ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि पर साल का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है. साल 2021 का यह दूसरा ग्रहण और पहला सूर्य ग्रहण होगा. इसके पहले 26 मई को चंद्रग्रहण लगा था. इसके 15 दिन बाद फिर दूसरा ग्रहण सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है.
शनि जयंती और वट सावित्री व्रत
आज ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या पर प्रदेश भर में मनाई जाएगी शनि जयंती और वट सावित्री व्रत. मान्यता है कि इस दिन शनिदेव की विधि पूर्वक उपासना करने से शनिजनित दोषों को कम किया जा सकता है. इसके अलावा आज वट सावित्री व्रत रखा जा रहा है. इस दौरान सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु व अखंड सौभाग्य की कामना करेंगी. इस दिन बरगद के पेड़ की पूजा का विशेष महत्व होता है.
नदियों में खनन मामले पर सुनवाई
उत्तराखंड में नियम विरुद्ध तरीके से संचालित हो रहे स्टोन क्रशर समेत नदियों में हो रहे खनन के मामले पर नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में सुनवाई होगी.
महेंद्र भाटी हत्यारोपी की जमानत पर सुनवाई
उत्तरप्रदेश के दादरी विधायक महेंद्र भाटी की हत्या के आरोप में जेल में बंद करण यादव की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. विधायक की हत्या के बाद से करण यादव जेल में बंद है. जबकि पूर्व में हत्या के मुख्य आरोपी बाहुबली डीपी यादव को अंतरिम जमानत मिल चुकी है.
मौसम अपडेट
प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आज बारिश के आसार हैं. कुमाऊं क्षेत्र में कहीं कहीं हल्की बारिश होगी. उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों व देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश, गर्जन वाले बादल विकसित होने की संभावना है.
ऑनलाइन परीक्षाओं को लेकर होगी बैठक
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षाएं कराने के लिए आज परीक्षा समिति की बैठक होगी. कोरोना काल में छात्रों को असाइनमेंट और सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षा कराने की तैयारी पर बात होगी.
चीनी मिल का निरीक्षण
सितारगंज की बंद चीनी मिल का आज गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद निरीक्षण करेंगे. चार वर्षों से बंद चीनी मिल को सरकार ने पीपीपी मोड में चलाने का फैसला लिया है.
रोडवेज कर्मचारियों का आंदोलन
उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुड़े कर्मचारी आज से अपनी कई मांगों को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन शुरू करेंगे. जबकि 19 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.