कोविड कर्फ्यू में मिल सकती है आंशिक ढील
उत्तराखंड सरकार एक जून से कोविड कर्फ्यू में आंशिक ढील दे सकती है. दुकानों के खुलने के समय को बढ़ाया जा सकता है और सप्ताह में एक से अधिक दिन खोले जाने का निर्णय सरकार ले सकती है. आज प्रदेश सरकार इस पर फैसला लेगी.
मौसम अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश, बर्फबारी और आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया है. पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना है. मैदानी क्षेत्रों में भी इस दौरान गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. देहरादून समेत, पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत में कहीं कहीं तेज बारिश की संभावना है.
IMA परेड पर अहम बैठक
आगामी 12 जून को प्रस्तावित इंडियन मिलिट्री अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड (पीओपी) की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर आज एक अहम बैठक होगी. बैठक में आईएमए के अधिकारी, देहरादून जिला प्रशासन और पुलिस के साथ बैठक करेंगे.
लोनिवि की घोषणाओं की समीक्षा
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शाम 5 बजे लोक निर्माण विभाग की घोषणाओं की समीक्षा करेंगे. शाम 5.30 बजे पेयजल विभाग में हुई घोषणाओं को लेकर भी समीक्षा बैठक करेंगे.
अमेरिका भेजी जाएगी फरीदा
बगैर बीजा के भारत में प्रवेश करने के मामले में सजा काट रही पाक मूल की अमेरिकी नागरिक फरीदा मलिक अल्मोड़ा जेल से रिहा हो गई है. आरटीपीसीआर टेस्ट के बाद फरीदा को चम्पावत पुलिस दिल्ली इमीग्रेशन को सौंपेगी और आज उसे दिल्ली से अमेरिका भेजा जाएगा.
धीरे-धीरे अनलॉक होगी दिल्ली
दिल्ली में आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सरकार ने समाज के गरीब तबके को ध्यान में रखते हुए आज से फैक्ट्री और निर्माण गातिविधियों को खोलने का फैसला लिया है.
सेंट्रल विस्टा परियोजना पर फैसला
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए संसद भवन सेंट्रल विस्टा परियोजना को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट बड़ा फैसला सुनाएगा. ये साफ हो जाएगा कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का काम जारी रहने वाला है या नहीं.
ऑक्सीजन संकट पर 'सुप्रीम' सुनवाई
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देशभर में ऑक्सीजन की किल्लत मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था. इसपर आज सुनवाई होगी. जस्टिस चंद्रचूड़, जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस एसआर भट्ट की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी.
कुलदीप सिंह संभालेंगे एनआईए चीफ का चार्ज
नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के प्रमुख वाईसी मोदी की जगह सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह आज पदभार ग्रहण करेंगे. अगले आदेश तक सिंह इस पद पर बने रहेंगे. गृह मंत्रालय ने कुलदीप सिंह पर दोहरी जिम्मेदारी सौंपी है.
सोने में निवेश का मौका
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरीज में निवेश करने का आज से सरकार आपको फिर एक बार मौका दे रही है. रिजर्व बैंक 31 मई से 4 जून तक तीसरी सीरीज जारी करेगा. सरकार ने इसके लिए 4,889 रुपए प्रति ग्राम का भाव तय किया है. ऑनलाइन आवेदन और डिजिटल पेमेंट वालों के लिए प्रति ग्राम 50 रुपए का डिस्काउंट होगा.
रेलवे के 50 फीसदी कर्मचारी ही आएंगे ऑफिस
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आज से रेलवे के 50 फीसदी कर्मचारी ही कार्य के लिए आ सकते हैं. उच्च अधिकारियों को रोजाना आने के आदेश दिए गए हैं. अन्य कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम करवाया जाएगा. कर्मचारियों को मोबाइल से अपनी लोकेशन भेजनी होगी और कार्य करना होगा.