बाबा केदार के कपाट खुले
आज सुबह पांच बजे खुले भगवान केदारनाथ के कपाट. विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अगले 6 महीने के लिए कपाट खोले गए हैं. बाबा के धाम को 11 क्विंटल फूलों से सजाया गया है.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11785097_pic-1.jpg)
तुंगनाथ धाम के कपाट खुलेंगे
तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली आज सुबह चोपता से तुंगनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी, जिसके बाद तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11785097_pic-2.jpeg)
रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुले
आज सुबह ब्रह्ममुहूर्त में चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट भी खुल गए हैं. कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी 20 भक्तों को ही रुद्रनाथ मंदिर तक जाने की अनुमति दी गई है.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11785097_pic-3.jpg)
बदरी धाम के लिए निकेलगी डोली
आज उद्धव जी और कुबेर जी की चल विग्रह डोलियों के साथ शंकराचार्य जी की गद्दी बदरीनाथ धाम के लिए निकलेगी. जिसके बाद 18 मई को ब्रह्ममहुर्त पर भगवान बद्रीविशाल के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये जाएंगे.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11785097_pic-4.jpg)
वर्चुअल बैठकों में भाग लेंगे देवेंद्र यादव
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर कांग्रेसी नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. इसके साथ ही प्रदेश प्रभारी तीन महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठकों में भाग लेने जा रहे हैं. वर्चुअल बैठक में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी शामिल होंगे.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11785097_pic-5.jpg)
सीएम तीरथ कोविड सेंटर का करेंगे उद्घाटन
रानीखेत मिलिट्री अस्पताल में बने कोविड सेंटर का सीएम तीरथ सिंह रावत वर्चुअली उद्घाटन करेंगे.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11785097_pic-6.jpg)
मंत्री गणेश जोशी का दौरा
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ऋषिकेश और हरिद्वार के दौरे पर रहेंगे. ऋषिकेश में डीआरडीओ की मदद से मरीजों के लिए मिलने वाले स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेंगे. पतंजलि योगपीठ जाकर आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात करेंगे, साथ ही सिडकुल में फार्मा उद्योग के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11785097_pic-7.jpg)
जिला अदालतों में वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई
उत्तराखंड में दून को छोड़ सभी जिला अदालतों में जरूरी न्यायिक कार्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होंगे. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के निर्देश पर रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी की ओर से शनिवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11785097_pic-8.jpg)
टनकपुर-दिल्ली ट्रेन निरस्त
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल बरेली ने परिचालनिक कठिनाइयों एवं यात्रियों की पर्याप्त संख्या न होने के कारण टनकपुर से दिल्ली चलने वाली 05325 विशेष गाड़ी को आज से और दिल्ली से टनकपुर चलने वाली 05326 गाड़ी को 18 मई से अगले आदेश तक निरस्त कर दिया है.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11785097_pic-9.jpg)
तौकते का रेड अलर्ट
चक्रवाती तूफान तौकते के शक्तिशाली होने के बाद गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और गुजरात में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, तूफान आज शाम तक गुजरात के तट पर पहुंच सकता है.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11785097_pic-10.png)