- भीषण चक्रवाती तूफान बन सकता है 'तौकते'
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक तौकते साइक्लोन आज भी अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है, जो 17 मई को भी जारी रहेगा. आईएमडी के चक्रवात विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 16 मई से 19 मई के बीच ऐसी पूरी संभावना है कि 'तौकते' 150-160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ भीषण चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा. हवा की रफ्तार 175 किलोमीटर प्रति घंटा भी पहुंच सकती है.
- राज्य में भी अलर्ट
मौसम विभाग ने आज भी राज्य के पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश व ऊंचे इलाकों में बर्फबारी का अनुमान लगाया है. पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी बरकरार है और राज्य में पर्वतीय इलाकों के अलावा मैदानी जिलों में भी बारिश हो सकती है. उत्तरकाशी, चमोली में हल्की बारिश हो सकती है.
- चक्रवात के चलते उत्तराखंड से जाने वाली ट्रेनें रद्द
गुजरात के तटीय क्षेत्र में साइक्लोन की चेतावनी दी गई है. इस कारण से गाड़ी सं. 09566, देहरादून-ओखा स्पेशल रद्द रहेगी.
- मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज सचिवालय में शाम 6 बजे कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से समीक्षा बैठक करेंगे.
- तुंगनाथ की डोली पहुंचेगी चोपता
पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विख्यात भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली आज भूतनाथ मंदिर से प्रस्थान कर विभिन्न यात्रा पड़ावों पर नृत्य करते हुए अंतिम रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुंचेगी. भगवान तुंगनाथ के कपाट कल (17 मई) खोले जाएंगे.
- राष्ट्रीय डेंगू दिवस
16 मई को हर साल स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा डेंगू दिवस मनाया जाता है. डेंगू के बारे में जागरूकता प्रसारित करने और संचारण का मौसम शुरू होने से पहले देश में रोग नियंत्रण के लिए इस दिवस को मनाया जाता है.
- अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस
16 मई को द्वितीय अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य हमारे रोजमर्रा के जीवन में प्रकाश के महत्व को रेखांकित करना है. यह दिवस 1960 में भौतिकशास्त्री तथा इंजिनियर थियोडोर मैमन के प्रथम सफल लेजर बीम ऑपरेशन की स्मृति में मनाया जाता है.