- फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर बातचीत
भारत और यूरोपियन यूनियन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर आज बातचीत होगी. यह बातचीत 2013 से निलंबित थी और अब आज होने वाले इंडिया-ईयू समिट में यह अहम मुद्दा होगा. 8 साल के अंतराल के बाद ये मौका आया है.
- अल्मोड़ा में आज पूर्ण कर्फ्यू
अल्मोड़ा में आज और कल पूर्ण कर्फ्यू रहेगा . बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के आदेश पर यहां अब प्रत्येक शनिवार और रविवार को पूर्ण कर्फ्यू रहेगा. फिलहाल बाकी सप्ताह के अन्य दिन बाजार पहले की तरह ही 2 बजे तक खुलेंगे.
- कोरोना की स्थिति पर समीक्षा
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सचिवालय में कोरोना के नियंत्रण और वैक्सीनेशन की प्रगति के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक करेंगे.
- कोविड की तैयारियों का जायजा लेंगे डीएम
पिथौरागढ़ में आज भी जारी रहेगा जिला मुख्यालय के ग्रामीण क्षेत्रों में कर्फ्यू, दोपहर 12 बजे तक ही जरूरी व्यापारिक प्रतिष्ठान खुलेंगे. इसके साथ ही जिलाधिकारी कोविड की तैयारियों का जायजा लेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
- CSEET 2021 परीक्षा आज
कंपनी सेक्रेटरी एक्ज़ीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा आज आयोजित की जाएगी कोविड-19 के कारण अभ्यर्थी इस साल यह परीक्षा रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में यानी घर से देंगे. इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड के लिए गाइडलाइन्स जारी की हैं.