1- आज 'मन की बात' करेंगे पीएम मोदी
सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिये जुड़ेंगे. विभिन्न विषयों और मुद्दों पर अपने विचार साझा करेंगे.
2- पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती वेबिनार
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर शाम 4.45 बजे केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और रेल मंत्री पीयूष गोयल वेबीनार में हिस्सा लेंगे.
3- जेईई एडवांस की परीक्षा आज
जेईई एडवांस की परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे के बीच और दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगी. परीक्षा के लिए बार 222 शहरों में 1150 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
4- ऋषिकेश में आज AAP के कार्यालय का होगा उद्घाटन
आम आदमी पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा कार्यालय का उदघाटन समारोह आज सुबह 11 बजे होगा. कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक पंकज पैन्यूली उपस्थित रहेंगे.
5- काशीपुर में संडे बाजार की अनुमति
काशीपुर में भी आज से संडे बाजार को लगाने की अनुमति प्रशासन ने दी है. उप जिलाधिकारी ने बाजार के ठेकेदार को 4 मीटर की दूरी, बाजार परिसर को सैनिटाइज कराने, हाथ धोने के लिए साबुन पानी की व्यवस्था करने जैसी अन्य सावधानियां बरतने के सख्त निर्देश दिये हैं.
6- आज मनाया जा रहा डॉटर्स डे
आज मनाया जा रहा डॉटर्स डे (Daughter’s Day). इस दिन को भारत समेत दुनिया के कई देशों में धूमधाम से मनाया जाता है.
7- विश्व पर्यटन दिवस आज
आज विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) भी मनाया जा रहा है. दुनियाभर के लोगों में पर्यटन के प्रति जागरुकता लाने और अधिक से अधिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ये दिन मनाया जाता है.
8- राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला आज
आईपीएल 2020 के 13वें सीजन में आज राजस्थान रॉयल्स अपना दूसरा मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी. इस बार उनके सामने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम होगी. पंजाब ने पिछले मैच में आरसीबी को बुरी तरह से हराया है.