1- रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक की जमानत आज आएगा फैसला.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. मुंबई की सेशंस कोर्ट रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक की जमानत याचिकाओं पर आज सुनाएगी फैसला. विशेष अदालत में गुरुवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सेशंस कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. आज अदालत रिया, शौविक सहित छह आरोपियों की जमानत पर फैसला सुनाएगी.
2- 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगे मनोज झा
राज्यसभा उप सभापति चुनाव में राजद सांसद मनोज झा विपक्ष के उम्मीदवार होंगे. आज सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगे.
3- बेरोजगारी के खिलाफ हरदा का शंखनाद
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत देश और प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ शंखनाद करेंगे और बेरोजगारों के समर्थन में उपवास भी रखेंगे.
4-आज देहरादून पहुंचेंगे मुख्य सचिव ओमप्रकाश
पिछले दो दिनों से दिल्ली में मौजूद मुख्य सचिव ओमप्रकाश आज देहरादून लौटेंगे. इस दौरान वह केंद्रीय प्रोजेक्ट को लेकर मिले दिशा निर्देशों के संबंध में शासन में अन्य अधिकारियों से चर्चा करेंगे.
5-विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल विधानसभा की बैठक आज
आगामी विधानसभा सत्र में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं किस तरह से होनी है और सुरक्षा के किस तरह से इंतजाम होंगे, इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल विधानसभा में बैठक लेंगे.
6-चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष करेंगी नीती घाटी का दौरा
चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी करेंगी नीती घाटी का दौरा. इन दिनों भंडारी जनपद की सभी ग्राम सभाओं के भ्रमण पर हैं. गांवों में सैनिटाइजर और ब्लिचिंग पाउडर वितरित कर रहीं हैं.
7- आज प्रेस वार्ता करेंगे राकेश अग्रवाल
ऋषिकेश के राकेश अग्रवाल को उत्तराखंड वन विकास निगम का सदस्य घोषित किया गया है. राकेश अग्रवाल आज करेंगे प्रेस वार्ता.
8- देहरादून में ही रहेंगे हरक सिंह रावत
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत देहरादून में रहेंगे. अपने आवास पर ही शासकीय कार्यों को पूरा करेंगे.