- बिहार को विकास योजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहारवासियों को 294.53 करोड़ की विभिन्न योजनाओं की सौगात देंगे. - विदेश मंत्री एस जयशंकर का चीनी समकक्ष से मुलाकात
आज भारत, चीन, रूस के विदेश मंत्रियों की मुलाकात होगी. तीनों देशों के विदेश मंत्री की ये मुलाकात लंच पर होगी. चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भारत, रूस और चीन के विदेश मंत्री मॉस्को में मिलेंगे. यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर है. लद्दाख में दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं. - वायुसेना में विधिवत शामिल होंगे पांच राफेल विमान
भारतीय वायुसेना में आज राफेल विमान विधिवत शामिल होंगे. फ्रांस से आए पांचों राफेल विमानों को आज भारतीय वायुसेना में विधिवत रूप से शामिल किया जाएगा. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह राफेल विमानों को वायुसेना सेना में औपचारिक रूप से शामिल कराएंगे. - नौसेना करेगी 2 खास हथियारों का परीक्षण
चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच भारतीय नौसेना गोवा के समुद्री तट पर एक फायरिंग ड्रिल करने जा रही है. आज होने वाले इस ड्रिल में प्रमुख तौर पर 105 मिमी लाइट फील्ड गन और 40/60 एंटी-एयरक्राफ्ट गन की फायरिंग टेस्ट किया जाएगा. इसलिए इस समुद्री इलाके से सभी जहाजों और मछुआरों को दूर रहने की चेतावनी दी गई है. - रिया चक्रवर्ती की जमानत अर्जी पर सुनवाई
ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती की जमानत की अर्जी पर सेशंस कोर्ट में आज सुनवाई होगी. रिया के अलावा उनके भाई शोविक च्रकवर्ती की जमानत याचिका पर भी आज सुनवाई होगी. - विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस
विश्व में आत्महत्या की बढ़ती प्रवृत्ति पर रोकथाम लगाने एवं इसके प्रति लोगों में जागरुकरता लाने के उद्देश्य से आज दुनियाभर में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जा रहा है. - कर्मचारियों का प्रदर्शन
सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ सचिवालय प्रशासन की जांच संबंधी आदेशों के बाद प्रदेश के जनरल ओबीसी कर्मचारियों का आक्रोश जारी.आज अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के कार्यालय के बाहर सचिवालय संघ धरना-प्रदर्शन करेगा. - आज से कॉर्बेट में बुकिंग
कॉर्बेट पार्क के बिजरानी जोन में डे विजिट के लिए ऑनलाइन बुकिंग आज से शुरू हो जाएगी. कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लेकर आने वाले पर्यटक 15 अक्टूबर से बिजरानी जोन में जंगल सफारी करेंगे. - गौचर में सीजीआरएफ की कोर्ट
उपभोक्ताओ के विद्युत बिलों को लेकर होगी सुनवाई. सुबह 11 बजे से गौचर विद्युत मंडल वितरण खंड में उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के सदस्य सुनवाई करेंगे. - प्रेस कॉन्फ्रेंस
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत दोपहर 12.30 बजे पत्रकार वार्ता का आयोजन करेंगे. वहीं, उत्तराखंड बेरोजगार महासंघ एवं उत्तराखंड पूर्व सैनिक, अर्द्ध सैनिक संगठन की संयुक्त पत्रकार वार्ता दोपहर 12 बजे प्रेस क्लब परेड ग्राउंड में आयोजित होगी.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - आज के कार्यक्रम
10 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहारवासियों को 294.53 करोड़ की विभिन्न योजनाओं की सौगात देंगे. वहीं, अगले 25 सितम्बर तक पांच चरणों में अन्य विभागों की योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन का कार्यक्रम होना है, जिसमें बिहार को कई अन्य सौगातें मिलेंगी.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास
- बिहार को विकास योजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहारवासियों को 294.53 करोड़ की विभिन्न योजनाओं की सौगात देंगे. - विदेश मंत्री एस जयशंकर का चीनी समकक्ष से मुलाकात
आज भारत, चीन, रूस के विदेश मंत्रियों की मुलाकात होगी. तीनों देशों के विदेश मंत्री की ये मुलाकात लंच पर होगी. चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भारत, रूस और चीन के विदेश मंत्री मॉस्को में मिलेंगे. यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर है. लद्दाख में दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं. - वायुसेना में विधिवत शामिल होंगे पांच राफेल विमान
भारतीय वायुसेना में आज राफेल विमान विधिवत शामिल होंगे. फ्रांस से आए पांचों राफेल विमानों को आज भारतीय वायुसेना में विधिवत रूप से शामिल किया जाएगा. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह राफेल विमानों को वायुसेना सेना में औपचारिक रूप से शामिल कराएंगे. - नौसेना करेगी 2 खास हथियारों का परीक्षण
चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच भारतीय नौसेना गोवा के समुद्री तट पर एक फायरिंग ड्रिल करने जा रही है. आज होने वाले इस ड्रिल में प्रमुख तौर पर 105 मिमी लाइट फील्ड गन और 40/60 एंटी-एयरक्राफ्ट गन की फायरिंग टेस्ट किया जाएगा. इसलिए इस समुद्री इलाके से सभी जहाजों और मछुआरों को दूर रहने की चेतावनी दी गई है. - रिया चक्रवर्ती की जमानत अर्जी पर सुनवाई
ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती की जमानत की अर्जी पर सेशंस कोर्ट में आज सुनवाई होगी. रिया के अलावा उनके भाई शोविक च्रकवर्ती की जमानत याचिका पर भी आज सुनवाई होगी. - विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस
विश्व में आत्महत्या की बढ़ती प्रवृत्ति पर रोकथाम लगाने एवं इसके प्रति लोगों में जागरुकरता लाने के उद्देश्य से आज दुनियाभर में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जा रहा है. - कर्मचारियों का प्रदर्शन
सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ सचिवालय प्रशासन की जांच संबंधी आदेशों के बाद प्रदेश के जनरल ओबीसी कर्मचारियों का आक्रोश जारी.आज अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के कार्यालय के बाहर सचिवालय संघ धरना-प्रदर्शन करेगा. - आज से कॉर्बेट में बुकिंग
कॉर्बेट पार्क के बिजरानी जोन में डे विजिट के लिए ऑनलाइन बुकिंग आज से शुरू हो जाएगी. कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लेकर आने वाले पर्यटक 15 अक्टूबर से बिजरानी जोन में जंगल सफारी करेंगे. - गौचर में सीजीआरएफ की कोर्ट
उपभोक्ताओ के विद्युत बिलों को लेकर होगी सुनवाई. सुबह 11 बजे से गौचर विद्युत मंडल वितरण खंड में उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के सदस्य सुनवाई करेंगे. - प्रेस कॉन्फ्रेंस
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत दोपहर 12.30 बजे पत्रकार वार्ता का आयोजन करेंगे. वहीं, उत्तराखंड बेरोजगार महासंघ एवं उत्तराखंड पूर्व सैनिक, अर्द्ध सैनिक संगठन की संयुक्त पत्रकार वार्ता दोपहर 12 बजे प्रेस क्लब परेड ग्राउंड में आयोजित होगी.