- देवस्थानम बोर्ड मामले में हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
राज्य सरकार की ओर से बदरीनाथ, केदारनाथ समेत 51 मंदिर को देवस्थानम बोर्ड के तहत लाने वाली याचिका पर आज सुनवाई होगी. बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने राज्य सरकार के इस आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी है.
- IMA पीओपी की तैयारियों के मद्देनजर रूट रहेगा डायवर्ट
भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) परेड की तैयारियों के तहत होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर आज भी दून-विकासनगर का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद आर्य की मानें तो सुबह 5:15 से पूर्वाहन 11 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. वहीं, 12 जून को 7:30 बजे से 9 बजे और 13 जून को सुबह 5:15 बजे से 11 बजे तक कोई भी वाहन आईएमए की तरफ नहीं जाएगा. आईएमए के 423 कैडेट 13 जून को पास आउट होंगे. इनमें 333 भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगे, जबकि अन्य 90 विदेशी कैडेट हैं.
- समूह-ग के 1016 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
कोरोना महामारी के चलते करीब तीन महीने से स्थगित प्रतियोगी परीक्षाओं को अब फिर से शुरू किया जा रहा है. इसके तहत उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 'समूह ग' (Group C) के विभिन्न विभागों के 1016 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है. इन पदों के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे. फिलहाल, परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई है.
- टैक्सी संचालकों की हड़ताल खत्म, आज से चलेंगी टैक्सियां
होम क्वारंटाइन से टैक्सी चालकों को मुक्त करने के आदेश के बाद हल्द्वानी-काठगोदाम टैक्सी संचालकों ने हड़ताल खत्म कर दी. अब गुरुवार यानि आज से टैक्सियों का सामान्य संचालन शुरू हो जाएगा. इससे पहले होम यूनियन के पदाधिकारी क्वारंटाइन से टैक्सी चालकों को मुक्त करने की मांग को लेकर बीते तीन दिन से हड़ताल पर थे. जबकि, मामले को लेकर पदाधिकारियों ने बुधवार देर शाम सांसद अजय भट्ट से मिले. जहां भट्ट ने टैक्सी चालकों को होम क्वारंटाइन से मुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है.
- बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने की मांग को लेकर UKD का प्रदर्शन
प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने की मांग उठने लगी है. क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल का कहना है कि प्रदेश में लगातार लोग कोरोना महामारी से संक्रमित होते जा रहे हैं. ऐसे में कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित की जानी चाहिए. इसके विरोध में यूकेडी ने आज प्रदर्शन करने का एलान किया है. साथ ही यूकेडी मामले को लेकर राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपेगी.
- गैरसैंण को लेकर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी का प्रदर्शन
गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग को लेकर आज अल्मोड़ा के गांधी पार्क में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी प्रदर्शन करेगी. यह पार्टी सरकार से गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग कर रही है. उधर, विपक्ष भी स्थायी राजधानी को लेकर त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर है.
जानिए उत्तराखंड में आज क्या कुछ रहेगा खास - समूह ग
आज नैनीताल हाईकोर्ट में देवस्थानम बोर्ड मामले में अहम सुनवाई होगी. जबकि, समूह ग के 1016 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास..
news today
- देवस्थानम बोर्ड मामले में हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
राज्य सरकार की ओर से बदरीनाथ, केदारनाथ समेत 51 मंदिर को देवस्थानम बोर्ड के तहत लाने वाली याचिका पर आज सुनवाई होगी. बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने राज्य सरकार के इस आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी है.
- IMA पीओपी की तैयारियों के मद्देनजर रूट रहेगा डायवर्ट
भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) परेड की तैयारियों के तहत होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर आज भी दून-विकासनगर का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद आर्य की मानें तो सुबह 5:15 से पूर्वाहन 11 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. वहीं, 12 जून को 7:30 बजे से 9 बजे और 13 जून को सुबह 5:15 बजे से 11 बजे तक कोई भी वाहन आईएमए की तरफ नहीं जाएगा. आईएमए के 423 कैडेट 13 जून को पास आउट होंगे. इनमें 333 भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगे, जबकि अन्य 90 विदेशी कैडेट हैं.
- समूह-ग के 1016 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
कोरोना महामारी के चलते करीब तीन महीने से स्थगित प्रतियोगी परीक्षाओं को अब फिर से शुरू किया जा रहा है. इसके तहत उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 'समूह ग' (Group C) के विभिन्न विभागों के 1016 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है. इन पदों के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे. फिलहाल, परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई है.
- टैक्सी संचालकों की हड़ताल खत्म, आज से चलेंगी टैक्सियां
होम क्वारंटाइन से टैक्सी चालकों को मुक्त करने के आदेश के बाद हल्द्वानी-काठगोदाम टैक्सी संचालकों ने हड़ताल खत्म कर दी. अब गुरुवार यानि आज से टैक्सियों का सामान्य संचालन शुरू हो जाएगा. इससे पहले होम यूनियन के पदाधिकारी क्वारंटाइन से टैक्सी चालकों को मुक्त करने की मांग को लेकर बीते तीन दिन से हड़ताल पर थे. जबकि, मामले को लेकर पदाधिकारियों ने बुधवार देर शाम सांसद अजय भट्ट से मिले. जहां भट्ट ने टैक्सी चालकों को होम क्वारंटाइन से मुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है.
- बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने की मांग को लेकर UKD का प्रदर्शन
प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने की मांग उठने लगी है. क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल का कहना है कि प्रदेश में लगातार लोग कोरोना महामारी से संक्रमित होते जा रहे हैं. ऐसे में कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित की जानी चाहिए. इसके विरोध में यूकेडी ने आज प्रदर्शन करने का एलान किया है. साथ ही यूकेडी मामले को लेकर राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपेगी.
- गैरसैंण को लेकर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी का प्रदर्शन
गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग को लेकर आज अल्मोड़ा के गांधी पार्क में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी प्रदर्शन करेगी. यह पार्टी सरकार से गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग कर रही है. उधर, विपक्ष भी स्थायी राजधानी को लेकर त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर है.