देहरादून: चंदन नगर में नवविवाहिता महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों द्वारा आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की तलाशी ली गई. लेकिन मौके से पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.
बता दें कि, सुनीता (28) की शादी डेढ़ महीने पहले गौरव निवासी नई बस्ती चंदननगर के साथ हुई थी. देर रात को सुनीता अपने कमरे में सोने चली गई. जब देर रात पति गौरव की आंख खुली तो उसने देखा कि सुनीता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. परिजनों द्वारा सुनीता को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने सुनीता को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने लगाया मौत को गले
थाना नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि मौके से सुसाइड नोट बरामद नहीं होने के चलते आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. मृतका के परिवार ने अभी तक किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी. मृतका के शव की पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.