विकासनगर: त्यूणी क्षेत्र के उत्तराखंड व हिमाचल को जोड़ने वाला नवनिर्मित पुल ढह गया है. जबकि, हिमाचल प्रशासन ने पुराने पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही 10 दिसंबर तक बंद की हुई है. अब पुल के ढह जाने के कारण ही ये अवधि और बढ़ जाएगी, जिसका खामियाजा जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र के लोगों को उठाना पड़ेगा.
पढ़ें -सड़क न होने पर ग्रामीणों ने बीमार को कंधे पर लादकर पहुंचाया अस्पताल
फेडीज कफसाड वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष पूजा गौड ने फेडीज तक परिवहन निगम की बसें चलाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बसों का संचालन ना होने से स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर भारी वाहनों की आवाजाही बंद होने का फायदा छोटे वाहन चालक उठा रहे हैं. पूर्व में इस रूट पर हरिद्वार से रोहडू और देहरादून से कैराड तक दो बसों का संचालन किया जाता था. बसों का संचालन बंद होने से लोगों को त्यूणी पहुंचने के लिए वाया चकराता 40 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है.
बर्फबारी के बीच लोखंडी के पास यह मार्ग बंद हो जाता है, जिसके चलते लोगों को त्यूणी पहुंचने के लिए वाया पुरोला सफर तय करना पड़ता है. उन्होंने कहा की यदि प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था के तहत फेडीज तक परिवहन निगम की बस का संचालन करता है तो उन्हें छोटे वाहनों में जान जोखिम में डाल सफर नहीं करना पड़ेगा. साथ ही बस सेवा के शुरू होने से हिमाचल प्रदेश के कई गांव भी लाभान्वित होंगे.