ETV Bharat / state

विकासनगर में नवरात्रि पर शर्मशार हुई ममता, बाथरूम में बच्ची को पैदा कर कलयुगी मां फरार - विकासनगर नवजात बच्ची

विकासनगर के उप जिला अस्पताल के बाथरूम में एक कलयुगी मां बच्ची को पैदा कर फरार हो गई. बच्ची को इलाज के लिए देहरादून भेजा गया है. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कलयुगी मां को खोज रही है.

woman gave birth Child in Vikasnagar Hospital
बाथरूम में एक कलयुगी मां बच्ची को पैदा कर फरार
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 6:47 PM IST

Updated : Mar 22, 2023, 6:58 PM IST

बाथरूम में बच्ची को पैदा कर कलयुगी मां फरार.

विकासनगरः नवरात्रि में भले ही कन्याओं को पूजा जाता हो, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो कन्या को पैदा कर फरार हो रहे हैं. जी हां, ऐसा ही एक मामला विकासनगर के उप जिला अस्पताल से सामने आया है. जहां एक कलयुगी मां बाथरूम में नवजात को जन्म देकर फरार हो गई. अब नवजात बच्ची को देहरादून रेफर कर दिया गया है.

दरअसल, विकासनगर के उप जिला अस्पताल में आज सुबह करीब 8 बजे एक सफाई कर्मी शौचालय के पास पहुंचा तो उन्हें किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. जब सफाई कर्मी ने पास जाकर देखा तो एक नवजात बच्ची शौचालय में पड़ी हुई थी. जिसे देख सफाई कर्मी हैरान रह गया और तत्काल इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को सूचना दी.

वहीं, सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और नवजात बच्ची को शिशु वॉर्ड में लेकर जाकर इलाज शुरू किया. विकासनगर उप जिला चिकित्सालय के प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर विजय कुमार ने सफाई कर्मी को एक नवजात मिला है. अस्पताल में बच्ची का इलाज किया गया. वहीं, एक सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों ने नवजात को आवश्यक इलाज के लिए देहरादून पहुंचाया.

मामले में विकासनगर सीओ भास्कर लाल शाह ने बताया कि अस्पताल प्रशासन से सूचना मिली थी कि एक शिशु को कोई अज्ञात महिला जन्म देने के बाद बाथरूम में छोड़कर फरार हो गई है. अभी विकासनगर अस्पताल प्रशासन की ओर से तहरीर नहीं मिली है. बच्ची की मां कौन है? इसकी जानकारी हासिल करने के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः कलयुगी मां ने 9 लाख में कर दिया ममता का सौदा, सलाखों के पीछे पहुंचे 4 लोग

बाथरूम में बच्ची को पैदा कर कलयुगी मां फरार.

विकासनगरः नवरात्रि में भले ही कन्याओं को पूजा जाता हो, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो कन्या को पैदा कर फरार हो रहे हैं. जी हां, ऐसा ही एक मामला विकासनगर के उप जिला अस्पताल से सामने आया है. जहां एक कलयुगी मां बाथरूम में नवजात को जन्म देकर फरार हो गई. अब नवजात बच्ची को देहरादून रेफर कर दिया गया है.

दरअसल, विकासनगर के उप जिला अस्पताल में आज सुबह करीब 8 बजे एक सफाई कर्मी शौचालय के पास पहुंचा तो उन्हें किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. जब सफाई कर्मी ने पास जाकर देखा तो एक नवजात बच्ची शौचालय में पड़ी हुई थी. जिसे देख सफाई कर्मी हैरान रह गया और तत्काल इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को सूचना दी.

वहीं, सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और नवजात बच्ची को शिशु वॉर्ड में लेकर जाकर इलाज शुरू किया. विकासनगर उप जिला चिकित्सालय के प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर विजय कुमार ने सफाई कर्मी को एक नवजात मिला है. अस्पताल में बच्ची का इलाज किया गया. वहीं, एक सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों ने नवजात को आवश्यक इलाज के लिए देहरादून पहुंचाया.

मामले में विकासनगर सीओ भास्कर लाल शाह ने बताया कि अस्पताल प्रशासन से सूचना मिली थी कि एक शिशु को कोई अज्ञात महिला जन्म देने के बाद बाथरूम में छोड़कर फरार हो गई है. अभी विकासनगर अस्पताल प्रशासन की ओर से तहरीर नहीं मिली है. बच्ची की मां कौन है? इसकी जानकारी हासिल करने के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः कलयुगी मां ने 9 लाख में कर दिया ममता का सौदा, सलाखों के पीछे पहुंचे 4 लोग

Last Updated : Mar 22, 2023, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.