देहरादून: शहर में बढ़ते यातायात और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए देहरादून के एसएसपी ने शहर में नए यातायात प्लान का ट्रायल शुरू किया है. ट्रायल के तौर पर राजधानी की सड़कों में गाड़ियों के टर्न लेने के लिए बने कई यूटर्न को बंद कर दिया गया है. पहले जहां लोग गाड़ियों से टर्न लेकर कम समय में दूरी तय कर लेते थे. वहीं, अब उन्हें लंबी दूरी से गाड़ी मोड़कर आना पड़ रहा है.
ऐसा इसलिये किया गया है ताकि टर्न बंद होने से जाम की समस्या से निजात मिल सके, लेकिन शुरुआती ट्रायल में इस अटपटे ट्रैफिक प्लान से लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. एसएसपी ने पद ग्रहण करने के बाद सबसे पहले शहर की जाम की स्थिति को जानकार घंटाघर से दिलाराम चौक तक लेफ्ट टर्न और यू टर्न प्लान शुरू किया है. जिससे लोगों को जाम से छुटकारा मिल सके, लेकिन इस प्लान के कारण लोगो काफी फजीहत का समाना करना पड़ रहा है, क्योंकि इस व्यवस्था के कारण लोगों को अधिक घूम के आना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ेंः किन्नर मारपीट मामला: रजनी रावत गुट को मिली राहत, शिकायतकर्ता ने वापस लिया मुकदमा
शहर को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए एसएसपी को काफी बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. देहरदून में जगह-जगह जाम की स्थिति देखने को मिल जाती है. लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं, लेकिन अब तक इस जाम से कोई भी अधिकारी छुटकारा नहीं दिला पाया है. हालांकि, नया प्लान सिर्फ ट्रायल के लिए ही लागू किया गया और अगर यह प्लान सफल हो जाता है तो पूरे शहर में इन प्लान को लागू किया जाएगा.
एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने साफ कहा कि नया ट्रैफिक प्लान सिर्फ ट्रायल है. इसको प्रयोग से पहले जनता के हितों को देखा जाएगा. इसके लिए विस्तृत अध्ययन रिपोर्ट तैयार की जाएगी. खासकर पूर्व में ट्रैफिक सुधार के प्रयोगों की रिपोर्ट, वाहनों की संख्या, जाम लगने के कारणों को भी इसमें शामिल किया गया है. ट्रैफिक सुधार को लेकर दून में काम करने वाली एजेंसियों को भी इसमें शामिल किया जाएगा.