ETV Bharat / state

एयरोप्लेन रेस्टोरेंट में बैठकर मिलेगा खाने-पीने का आनंद, 'सुखोई' के साथ ले सकेंगे सेल्फी

देहरादून में जल्द खुलने वाले इस रेस्टोरेंट में लोगों को हवाई जहाज की तरह खाना परोसा जाएगा. 120 सीटर बन रहे इस रेस्टोरेंट में हवा में खाना खाने की फिलिंग के लिए पूरी तरह लैस किया जा रहा है.

देहरादून में जल्द खुलने वाला हैं एयरोप्लेन रेस्टोरेंट.
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 3:35 PM IST

Updated : Apr 16, 2019, 7:56 PM IST

देहरादून: यदि आप खाने-पीने के शौकीन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. राजधानी देहरादून में जल्द आपको एयरोप्लेन में खाना खाने का मौका मिलेगा. जहां आप किफायती दाम में खाने का आनंद उठा सकते हैं. खाने के बाद सुखोई के साथ सेल्फी लेने का भी मौका मिलेगा.

देहरादून में जल्द खुलने वाला हैं एयरोप्लेन रेस्टोरेंट.

देहरादून में जल्द खुलने वाले इस रेस्टोरेंट में लोगों को हवाई जहाज की तरह खाना परोसा जाएगा. 120 सीटर बन रहे इस रेस्टोरेंट में हवा में खाना खाने की फिलिंग के लिए पूरी तरह लैस किया जा रहा है. दून के ही रहने वाले एस के रस्तोगी और उनके दो मित्रों ने देहरादून के लोगों के लिए एक अलग से ही रेस्टोरेंट्स खोलने का प्लान किया है. जिसकी तैयारियां अंतिम दौर में हैं, लिहाजा जल्द ही दूनवासियों को और आसपास के लोगों को इस अनोखा रेस्टोरेंट में खाना खाने का मौका मिलेगा.

हरिद्वार- देहरादून हाई-वे पर मोहकमपुर फाटक के पास स्थित इस रेस्टोरेंट की खासियत यह है कि यह 120 सीटर विमान के अंदर बनाया गया है. जिसमें खाना खाने का अनुभव ठीक वैसा ही होगा जैसा आप किसी हवा में सफर करते वक्त महसूस करते हैं. एसके रस्तोगी का कहना है कि वह लंबे समय से देहरादून में एक अलग रेस्टोरेंट खोलने का मन बना रहे थे. जिसको लेकर उन्होंने कई तरह के फॉर्मेट देखें, लेकिन विदेश में मौजूद हवाई जहाज के अंदर खाना खाने का यह तरीका उन्हें बेहद पसंद आया.

हालांकि भारत में इसी तरह का रेस्टोरेंट हरियाणा में भी चल रहा है. उन्होंने बताया कि न केवल यहां पर लोगों को हवाई जहाज में खाना परोसा जाएगा, बल्कि दो बड़े सुखोई विमान भी रखे जाएंगे. जिनको यहां आने वाले लोग देख सकेंगे. इस रेस्टोरेंट की खासियत यह होगी कि खाना खाने और इस अलग अनुभव को अपने साथ जोड़ने के लिए लोगों को ज्यादा पैसे नहीं देने होंगे. मात्र 200 रुपये में लोग यहां आकर खाना खा सकते हैं. बैंक से रिटायर हुए रस्तोगी की मानें तो इस हवाई जहाज रेस्टोरेंट में वेटर से लेकर सैफ तक सब एयर होस्टेस और एयर ब्वॉयज की ड्रेस में होंगे.

साथ ही खाना परोसते समय हवाई जहाज में आने वाली साउंड हवाएं और सीट बेल्ट के साथ-साथ दूसरी वह सभी सुविधाएं इस रेस्टोरेंट में उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे यहां आने वाले लोगों को लगेगा कि वह हवा में ही सफर कर रहे हैं.

देहरादून: यदि आप खाने-पीने के शौकीन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. राजधानी देहरादून में जल्द आपको एयरोप्लेन में खाना खाने का मौका मिलेगा. जहां आप किफायती दाम में खाने का आनंद उठा सकते हैं. खाने के बाद सुखोई के साथ सेल्फी लेने का भी मौका मिलेगा.

देहरादून में जल्द खुलने वाला हैं एयरोप्लेन रेस्टोरेंट.

देहरादून में जल्द खुलने वाले इस रेस्टोरेंट में लोगों को हवाई जहाज की तरह खाना परोसा जाएगा. 120 सीटर बन रहे इस रेस्टोरेंट में हवा में खाना खाने की फिलिंग के लिए पूरी तरह लैस किया जा रहा है. दून के ही रहने वाले एस के रस्तोगी और उनके दो मित्रों ने देहरादून के लोगों के लिए एक अलग से ही रेस्टोरेंट्स खोलने का प्लान किया है. जिसकी तैयारियां अंतिम दौर में हैं, लिहाजा जल्द ही दूनवासियों को और आसपास के लोगों को इस अनोखा रेस्टोरेंट में खाना खाने का मौका मिलेगा.

हरिद्वार- देहरादून हाई-वे पर मोहकमपुर फाटक के पास स्थित इस रेस्टोरेंट की खासियत यह है कि यह 120 सीटर विमान के अंदर बनाया गया है. जिसमें खाना खाने का अनुभव ठीक वैसा ही होगा जैसा आप किसी हवा में सफर करते वक्त महसूस करते हैं. एसके रस्तोगी का कहना है कि वह लंबे समय से देहरादून में एक अलग रेस्टोरेंट खोलने का मन बना रहे थे. जिसको लेकर उन्होंने कई तरह के फॉर्मेट देखें, लेकिन विदेश में मौजूद हवाई जहाज के अंदर खाना खाने का यह तरीका उन्हें बेहद पसंद आया.

हालांकि भारत में इसी तरह का रेस्टोरेंट हरियाणा में भी चल रहा है. उन्होंने बताया कि न केवल यहां पर लोगों को हवाई जहाज में खाना परोसा जाएगा, बल्कि दो बड़े सुखोई विमान भी रखे जाएंगे. जिनको यहां आने वाले लोग देख सकेंगे. इस रेस्टोरेंट की खासियत यह होगी कि खाना खाने और इस अलग अनुभव को अपने साथ जोड़ने के लिए लोगों को ज्यादा पैसे नहीं देने होंगे. मात्र 200 रुपये में लोग यहां आकर खाना खा सकते हैं. बैंक से रिटायर हुए रस्तोगी की मानें तो इस हवाई जहाज रेस्टोरेंट में वेटर से लेकर सैफ तक सब एयर होस्टेस और एयर ब्वॉयज की ड्रेस में होंगे.

साथ ही खाना परोसते समय हवाई जहाज में आने वाली साउंड हवाएं और सीट बेल्ट के साथ-साथ दूसरी वह सभी सुविधाएं इस रेस्टोरेंट में उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे यहां आने वाले लोगों को लगेगा कि वह हवा में ही सफर कर रहे हैं.


फीड लाइव व्यू से भेजी गई है---फ़ीड नाम-- हेलीकॉप्टर रेस्टोरेंट



देहरादून में खाने पीने के शौकीनों को अब एक नई जगह मिलने जा रही है राजपुर रोड और मसूरी के मैगी प्वाइंट मैं खाना खा कर और शाम को घूमकर अगर आप बोर हो गए हैं तो अब आपको हवाई जहाज का आनंद और उसमें बैठकर खाना खाने का मौका देहरादून शहर में ही मिलने जा रहा है दरअसल 120 सीटर वाले हवाई जहाज में अब रेस्टोरेंट चलेगा और जल्दी देहरादून के लोग इसका लुफ्त उठा सकेंगे


देहरादून के ही रहने वाले एस के रस्तोगी और उनके दो मित्रों ने देहरादून के लोगों के लिए एक अलग से ही रेस्टोरेंट्स खोलने का प्लान किया है इसकी तैयारियां अंतिम दौर में है लिहाजा जल्द ही देहरादून और आसपास के लोगों को यह अनोखा रेस्टोरेंट मिलेगा हरिद्वार देहरादून हाईवे पर मोकमपुरा फाटक के पास स्थित इस रेस्टोरेंट की खासियत यह है कि यह 120 सीटर विमान के अंदर बनाया गया है जिसमें खाना खाने का अनुभव ठीक वैसा ही होगा जैसा आप किसी हवा में उड़ते हुए विमान के अंदर महसूस करते हैं

एसके रस्तोगी का कहना है कि वह लंबे समय से देहरादून में एक अलग रेस्टोरेंट खोलने का मन बना रहे थे जिसको लेकर उन्होंने कई तरह के फॉर्मेट देखे लेकिन विदेश में मौजूद हवाई जहाज के अंदर खाना खाने का यह तरीका उन्हें बेहद पसंद आया हालांकि भारत में इसी तरह का रेस्टोरेंट हरियाणा में भी चल रहा है लेकिन रस्तोगी कहते हैं कि और रेस्टोरेंट्स से बेहद अलग होगा ना केवल यहां पर लोगों को हवाई जहाज में खाना परोसा जाएगा बल्कि दो बड़े सुखोई विमान भी यहां पर मौजूद होंगे जिनको यहां आने वाले लोग देख सकेंगे इस रेस्टोरेंट की खासियत यह होगी कि यहां पर खाना खाने और इस अलग अनुभव को अपने साथ जोड़ने के लिए लोगों को ज्यादा पैसे नहीं देने होंगे मात्र ₹200 में लोग यहां आकर हल्का-फुल्का खाना खा सकते हैं

बैंक से रिटायर हुए रस्तोगी की मानें तो इस हवाई जहाज रेस्टोरेंट में वेटर से लेकर सैफ तक सब एयर होस्टेस और एयर बॉयज की ड्रेस में ही होंगे इतना ही नहीं खाना खाते वक्त हवाई जहाज में आने वाली साउंड हवाएं और सीट बेल्ट के साथ साथ दूसरी वह सभी सुविधाएं एक रेस्टोरेंट में मौजूद होंगी जिन से यहां आने वाले लोगों को लगेगा कि वह हवा में ही सफर कर रहे हैं
Last Updated : Apr 16, 2019, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.