देहारदून: शिमला बाईपास रोड पर बड़ोवाला पुल के पास हुए सड़क हादसे से अब पुलिस प्रशासन सबक लेने जा रहा है. इसके लिए वहां पर अब चेकपोस्ट के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाने पर विचार चल रहा है. इस बारे में देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने आरटीओ, एसडीएम और सीओ से बात की है. साथ ही वहां यातायात सही तरीके से कंट्रोल हो, इसके लिए भी पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें- डंपर की चपेट में आकर छात्रा की मौत, घटना के बाद इलाके में तनाव
बता दें कि गुरुवार को तेज रफ्तार डम्पर ने बड़ोवाला पुल के पास एक छात्रा को कुचल दिया था. छात्रा की मौत से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा कर हंगामा भी किया. स्थानीय लोगों को कहना था कि डंपर की वजह से बीते सात सालों में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. डंपरों की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. जिस वजह से लगातार इस तरह के हादसे सामने आ रहे हैं.
पढ़ें- 'हिलटॉप' पर बवाल: विरोध में उतरी कांग्रेस, सीएम त्रिवेंद्र के आरोपों पर दी सफाई
इस बार छात्रा की मौत से शायद पुलिस और प्रशासन जाग गया है. यही कारण हैं कि देहरादून एसएसपी ने इस इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ चेक पोस्ट बनाने की बात कही है. चेक पोस्ट कहां लगाए जाए, इस बारे में एसडीएम और आरटीओ को बता दिया गया है. एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में लिया है. चालक नाबालिग है. इसलिए डंपर मालिक पर भी पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.