ETV Bharat / state

रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, 16 जून से लागू होगी नई दरें - New LPG gas connection security increased

महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ेगी. क्योंकि 16 जून से नया घरेलू एलपीजी सिलेंडर का कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों को अब ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. नए घरेलू कनेक्शन के लिए ₹1450 सिक्योरिटी के साथ ही ₹150 रेगुलेटर के लिए ग्राहकों से लिये जाते थे, लेकिन अब नए एलपीजी घरेलू कनेक्शन के लिए 2200 रुपए सिक्योरिटी और 250 रुपए रेगुलेटर के लिए चार्ज किए जाएंगे. वहीं, 5 किलो वाले गैस सिलेंडर का कनेक्शन लेना भी महंगा हो जाएगा.

New LPG gas connection security increased
नया LPG सिलेंडर कनेक्शन हुआ महंगा
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 8:48 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 9:30 PM IST

देहरादून: देश में आम जनता पर महंगाई की एक और बड़ी मार पड़ने जा रही है. 16 जून से देशभर में एलपीजी के घरेलू नए कनेक्शन के रेट में भारी बढ़ोतरी होने जा रही है. अभी तक 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस के नए घरेलू कनेक्शन के लिए ₹1450 सिक्योरिटी के साथ ही ₹150 रेगुलेटर के लिए ग्राहकों से लिए जाते थे. लेकिन अब नए एलपीजी घरेलू कनेक्शन के लिए 2200 रुपए सिक्योरिटी और 250 रुपए रेगुलेटर के लिए चार्ज किए जाएंगे.

ऐसे में नए कनेक्शन के सिलेंडर और रेगुलेटर पर 850 रुपये की भारी बढ़ोतरी कर दी गई है. पहले कोई भी ग्राहक जब नया घरेलू गैस कनेक्शन लेता था तो उसे 14 किलो 200 ग्राम के सिलेंडर और रेगुलेटर पर 1600 रुपए सिक्योरिटी जमा करना पड़ता था. अब नए दरों में 2450 देने होंगे. यह नया रेट इंडेन, भारत और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसे सभी गैस एजेंसी पर लागू हो रहे हैं.

वहीं, गरीब तबके के लिए 5 किलो गैस सिलेंडर कनेक्शन की सिक्योरिटी में भी इजाफा हुआ है. 5 किलो सिलेंडर कनेक्शन और रेगुलेटर की सिक्योरिटी जहां पहले ₹800 और 150 जोड़कर 950 रुपए चार्ज किए जाते थे. वहीं, अब नए रेट के अनुसार 1150 (सिलेंडर) और 250 (रेगुटर) जोड़कर कुल 1400 रुपए चार्ज किए जाएंगे.

रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा

ये भी पढ़ें: शासनादेश होने के बाद भी नहीं बढ़ा मानदेय, पर्यावरण मित्रों ने किया प्रदर्शन

वहीं, नए कनेक्शन के सिक्योरिटी रेट में बढ़ोतरी के साथ ही दूसरी ओर 14 किलो 200 ग्राम घरेलू एलपीजी सिलेंडर के टैरिफ और पैनल रेट में भी पहले के मुकाबले भारी बढ़ोतरी कर दी गई है. यानी जिस ग्राहक का 14 किलो 200 ग्राम का एलपीजी सिलेंडर चोरी हो जाता था. उस ग्राहक से नए सिलेंजर के लिए 1750 रुपए की जगह 2650 चार्ज किए जाएंगे.

इतना ही नहीं अगर ग्राहक की गलती से एलपीजी सिलेंडर खो जाता है तो उस सूरत में 2300 रुपए की जगह 3300 रुपये चार्ज किए जाएंगे. बता दें कि सिलेंडर के चोरी या लॉस्ट हो जाने या ग्राहक की गलती से लोस्ट होने की रिपोर्ट पुलिस जांच के आंकलन पर निर्भर की जाती रही हैं.

वही, 5 किलो सिलेंडर के टैरिफ और पैनल में भी बढ़ोतरी की गई है. 5 किलो का सिलेंडर चोरी या बिना गलती के लॉस हो जाने पर जहां पहले 1000 और रेगुलेटर के ₹150 जोड़कर 1150 रुपए चार्ज किए जाते थे. अब नए रेट के मुताबिक 1250 सिलेंडर और 250 रेगुलेटर को जोड़कर 1500 रुपए चार्ज किए जाएंगे. वही, ग्राहक के गलती से 5 किलो का सिलेंडर लॉस्ट हो जाने पर पहले जो रकम 1400 (सिलेंडर) और ₹300 (रेगुलेटर) के चार्ज होते थे, वो बढ़कर 2100 हो गए हैं.

वहीं, जानकारों का मानना है कि घरेलू उपयोग में आने वाले नए गैस कनेक्शनों की सिक्योरिटी में एकाएक 800 रुपये की भारी बढ़ोतरी की वजह 2 माह पहले फाइबर कॉम्पैक्ट वाले गैस सिलेंडर को मार्केट में भी बढ़ावा देना है. ताकि पुराने लोहे वाले 14 किलो 200 ग्राम सिलेंडर की जगह ग्राहक 10 किलो गैस वाले नए फाइबर कॉम्पैक्ट सिलेंडरों की तरफ रुख करें.

हालांकि, नया फाइबर कॉम्पैक्ट वाले सिलेंडर की गैस भी पुराने गैस के हिसाब 71 रुपये 97 पैसे प्रति किलो है. फाइबर वाले सिलेंडर का कुल भार 14 किलो है. जबकि इसमें गैस 10 किलो आती है. यह सिलेंडर उठाने में हल्का और सुरक्षा के लिहाज से भी इसे लोहे वाले सिलेंडरों से सुरक्षित माना गया है. 2 माह पहले इसको देशभर में लॉन्च किया गया था. लेकिन फिलहाल इसकी बिक्री कम बताई जा रही है. ऐसा माना जा रहा हैं कि फाइबर कॉम्पैक्ट सिलेंडरों को प्रमोट करने के लिए नए गैस कनेक्शनों की सिक्योरिटी रेट में बढ़ोतरी की गई है.

देहरादून: देश में आम जनता पर महंगाई की एक और बड़ी मार पड़ने जा रही है. 16 जून से देशभर में एलपीजी के घरेलू नए कनेक्शन के रेट में भारी बढ़ोतरी होने जा रही है. अभी तक 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस के नए घरेलू कनेक्शन के लिए ₹1450 सिक्योरिटी के साथ ही ₹150 रेगुलेटर के लिए ग्राहकों से लिए जाते थे. लेकिन अब नए एलपीजी घरेलू कनेक्शन के लिए 2200 रुपए सिक्योरिटी और 250 रुपए रेगुलेटर के लिए चार्ज किए जाएंगे.

ऐसे में नए कनेक्शन के सिलेंडर और रेगुलेटर पर 850 रुपये की भारी बढ़ोतरी कर दी गई है. पहले कोई भी ग्राहक जब नया घरेलू गैस कनेक्शन लेता था तो उसे 14 किलो 200 ग्राम के सिलेंडर और रेगुलेटर पर 1600 रुपए सिक्योरिटी जमा करना पड़ता था. अब नए दरों में 2450 देने होंगे. यह नया रेट इंडेन, भारत और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसे सभी गैस एजेंसी पर लागू हो रहे हैं.

वहीं, गरीब तबके के लिए 5 किलो गैस सिलेंडर कनेक्शन की सिक्योरिटी में भी इजाफा हुआ है. 5 किलो सिलेंडर कनेक्शन और रेगुलेटर की सिक्योरिटी जहां पहले ₹800 और 150 जोड़कर 950 रुपए चार्ज किए जाते थे. वहीं, अब नए रेट के अनुसार 1150 (सिलेंडर) और 250 (रेगुटर) जोड़कर कुल 1400 रुपए चार्ज किए जाएंगे.

रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा

ये भी पढ़ें: शासनादेश होने के बाद भी नहीं बढ़ा मानदेय, पर्यावरण मित्रों ने किया प्रदर्शन

वहीं, नए कनेक्शन के सिक्योरिटी रेट में बढ़ोतरी के साथ ही दूसरी ओर 14 किलो 200 ग्राम घरेलू एलपीजी सिलेंडर के टैरिफ और पैनल रेट में भी पहले के मुकाबले भारी बढ़ोतरी कर दी गई है. यानी जिस ग्राहक का 14 किलो 200 ग्राम का एलपीजी सिलेंडर चोरी हो जाता था. उस ग्राहक से नए सिलेंजर के लिए 1750 रुपए की जगह 2650 चार्ज किए जाएंगे.

इतना ही नहीं अगर ग्राहक की गलती से एलपीजी सिलेंडर खो जाता है तो उस सूरत में 2300 रुपए की जगह 3300 रुपये चार्ज किए जाएंगे. बता दें कि सिलेंडर के चोरी या लॉस्ट हो जाने या ग्राहक की गलती से लोस्ट होने की रिपोर्ट पुलिस जांच के आंकलन पर निर्भर की जाती रही हैं.

वही, 5 किलो सिलेंडर के टैरिफ और पैनल में भी बढ़ोतरी की गई है. 5 किलो का सिलेंडर चोरी या बिना गलती के लॉस हो जाने पर जहां पहले 1000 और रेगुलेटर के ₹150 जोड़कर 1150 रुपए चार्ज किए जाते थे. अब नए रेट के मुताबिक 1250 सिलेंडर और 250 रेगुलेटर को जोड़कर 1500 रुपए चार्ज किए जाएंगे. वही, ग्राहक के गलती से 5 किलो का सिलेंडर लॉस्ट हो जाने पर पहले जो रकम 1400 (सिलेंडर) और ₹300 (रेगुलेटर) के चार्ज होते थे, वो बढ़कर 2100 हो गए हैं.

वहीं, जानकारों का मानना है कि घरेलू उपयोग में आने वाले नए गैस कनेक्शनों की सिक्योरिटी में एकाएक 800 रुपये की भारी बढ़ोतरी की वजह 2 माह पहले फाइबर कॉम्पैक्ट वाले गैस सिलेंडर को मार्केट में भी बढ़ावा देना है. ताकि पुराने लोहे वाले 14 किलो 200 ग्राम सिलेंडर की जगह ग्राहक 10 किलो गैस वाले नए फाइबर कॉम्पैक्ट सिलेंडरों की तरफ रुख करें.

हालांकि, नया फाइबर कॉम्पैक्ट वाले सिलेंडर की गैस भी पुराने गैस के हिसाब 71 रुपये 97 पैसे प्रति किलो है. फाइबर वाले सिलेंडर का कुल भार 14 किलो है. जबकि इसमें गैस 10 किलो आती है. यह सिलेंडर उठाने में हल्का और सुरक्षा के लिहाज से भी इसे लोहे वाले सिलेंडरों से सुरक्षित माना गया है. 2 माह पहले इसको देशभर में लॉन्च किया गया था. लेकिन फिलहाल इसकी बिक्री कम बताई जा रही है. ऐसा माना जा रहा हैं कि फाइबर कॉम्पैक्ट सिलेंडरों को प्रमोट करने के लिए नए गैस कनेक्शनों की सिक्योरिटी रेट में बढ़ोतरी की गई है.

Last Updated : Jun 15, 2022, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.