ETV Bharat / state

शर्मनाकः मरीजों को एंबुलेंस से कोविड सेंटर तक भी नहीं पहुंचा पा रहा स्वास्थ्य विभाग - देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव

उत्तराखंड में बढ़ते जा रहे कोरोना के आंकड़ों से स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती भी बढ़ गई है. दून अस्पताल में कोरोना मरीजों को रखा जा रहा है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण मरीजों को कोविड सेंटर तक पहुंचाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 4:40 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित हरिद्वार जैसे जिलों में आ रहे कोरोना के आंकड़े डरा रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की चुनौती पहले के मुकाबले काफी बढ़ चुकी है. दून अस्पताल में लगातार स्थानीय मरीजों के साथ-साथ आसपास के जिलों से भी कोरोना संक्रमित मरीज पहुंच रहे हैं. आलम ये है कि एंबुलेंस से आने वाले मरीजों को कोविड सेंटर तक पहुंचाने में भी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही है. तीमारदारों को मरीज को एम्बुलेंस से कोविड सेंटर तक पहुंचाने के लिए भी घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.

देहरादून में बढ़ती जा रही कोरोना संक्रमितों की संख्या

स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा बढ़ाकर व्यवस्था बेहतर की जा रहीः डीएम

देहरादून के जिला अधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि कोरोना मरीजों का उपचार और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का दायर बढ़ाया जा रहा है. देहरादून की बात करें तो सरकारी अस्पतालों में संक्रमित मरीजों के लिए बेड की संख्या में बढ़ोत्तरी की जा रही है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पेड कोविड केयर सेंटर भी खोले जा रहे हैं. इतना ही नहीं डीएम के मुताबिक कोविड केयर सेंटरों की स्थिति बेहतर करते हुए रायपुर स्थित महाराणा प्रताप कोविड-19 में ऑक्सीजन वार्ड व बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः काेराेना की रफ्तार राेकने के लिए क्या हैं राज्याें के प्लान, जानें

दून कोविड केयर सेंटर में कई जिलों के मरीज भर्ती

कोविड संक्रमण की दूसरी लहर से मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. ऐसे में देहरादून स्थित सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में ना सिर्फ स्थानीय मरीजों की संख्या बढ़ रही है, बल्कि आसपास के जिलों से भी कोरोना संक्रमित सहित अन्य बीमारियों के मरीज भी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच रहे हैं. इस स्थिति को देखते हुए दून अस्पताल सहित अन्य हॉस्पिटल में व्यवस्थाओं का विस्तार किए जाने का दावा किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ तेजी से "स्ट्रेन टू" संक्रमण फैलने की दशा को देखते हुए, इससे बचाव के लिए होर्डिंग, बैनर व पोस्टर जैसे माध्यमों के जरिए प्रचार-प्रसार कर जागरूकता बढ़ाने की अलग तैयारी चल रही है.

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित हरिद्वार जैसे जिलों में आ रहे कोरोना के आंकड़े डरा रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की चुनौती पहले के मुकाबले काफी बढ़ चुकी है. दून अस्पताल में लगातार स्थानीय मरीजों के साथ-साथ आसपास के जिलों से भी कोरोना संक्रमित मरीज पहुंच रहे हैं. आलम ये है कि एंबुलेंस से आने वाले मरीजों को कोविड सेंटर तक पहुंचाने में भी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही है. तीमारदारों को मरीज को एम्बुलेंस से कोविड सेंटर तक पहुंचाने के लिए भी घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.

देहरादून में बढ़ती जा रही कोरोना संक्रमितों की संख्या

स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा बढ़ाकर व्यवस्था बेहतर की जा रहीः डीएम

देहरादून के जिला अधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि कोरोना मरीजों का उपचार और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का दायर बढ़ाया जा रहा है. देहरादून की बात करें तो सरकारी अस्पतालों में संक्रमित मरीजों के लिए बेड की संख्या में बढ़ोत्तरी की जा रही है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पेड कोविड केयर सेंटर भी खोले जा रहे हैं. इतना ही नहीं डीएम के मुताबिक कोविड केयर सेंटरों की स्थिति बेहतर करते हुए रायपुर स्थित महाराणा प्रताप कोविड-19 में ऑक्सीजन वार्ड व बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः काेराेना की रफ्तार राेकने के लिए क्या हैं राज्याें के प्लान, जानें

दून कोविड केयर सेंटर में कई जिलों के मरीज भर्ती

कोविड संक्रमण की दूसरी लहर से मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. ऐसे में देहरादून स्थित सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में ना सिर्फ स्थानीय मरीजों की संख्या बढ़ रही है, बल्कि आसपास के जिलों से भी कोरोना संक्रमित सहित अन्य बीमारियों के मरीज भी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच रहे हैं. इस स्थिति को देखते हुए दून अस्पताल सहित अन्य हॉस्पिटल में व्यवस्थाओं का विस्तार किए जाने का दावा किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ तेजी से "स्ट्रेन टू" संक्रमण फैलने की दशा को देखते हुए, इससे बचाव के लिए होर्डिंग, बैनर व पोस्टर जैसे माध्यमों के जरिए प्रचार-प्रसार कर जागरूकता बढ़ाने की अलग तैयारी चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.