ETV Bharat / state

ऋषिकेश का गोवा बीच जितना सुंदर उतना ही है खतरनाक, यहां भूलकर भी ना करें ये काम

author img

By

Published : Mar 27, 2023, 6:45 AM IST

Updated : Mar 27, 2023, 11:07 AM IST

इस बार मार्च के महीने में ही गर्मी पड़ने लगी है. लोग हिल स्टेशन और राफ्टिंग का आनंद लेने उत्तराखंड आ रहे हैं. ऋषिकेश रिवर राफ्टिंग के लिए देश भर में प्रसिद्ध है. लेकिन यहां कई खतरनाक स्पॉट भी हैं, जहां थोड़ी सी लापरवाही हुई तो जान पर बन आती है. ऐसा ही एक स्पॉट ऋषिकेश का गोवा बीच है. अगर गोवा बीच आएं तो गंगा में संभलकर नहाएं.

Goa Beach
गोवा बीच

ऋषिकेश: शनिवार को ऋषिकेश के गोवा बीच पर एक 28 वर्षीय युवक अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते समय गंगा नदी में डूब गया. जिसके बाद SDRF ने युवक को नदी में ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका था.

ऋषिकेश के गोवा बीच पर रहें सावधान: ऋषिकेश में इन दिनों सैलानियों का तांता लगा हुआ है. जैसे जैसे तापमान बढ़ता जा रहा है, ऋषिकेश और गंगा किनारे पर्यटकों का भी हुजूम भी बढ़ रहा है. ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग, बीच कैंपिंग को लेकर युवाओं का काफी रुझान देखने को मिलता है. वहीं इस बार लगातार पड़ रही गर्मी के चलते पर्यटकों का दबाव भी लगातार ऋषिकेश पर बढ़ रहा है. ऐसे में ऋषिकेश में गंगा नदी के तट पर मौजूद तमाम वह जगह जहां पर अक्सर लोगों के डूबने के हादसे होते रहते हैं, वहां पर नए-नए पर्यटकों के आने के बाद ऐसी घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं.

गोवा बीच पर गंगा है बहुत गहरी: ऋषिकेश की एक ऐसी ही जगह है गोवा बीच. यहां पर लगातार पर्यटकों के साथ हादसे होते रहते हैं. ऋषिकेश का गोवा बीच युवाओं में काफी फेमस और लोकप्रिय है. दरअसल यहां पर गोवा जैसी सफेद रेत नदी के किनारे युवाओं को लुभाती है. वहीं दूसरी तरफ इसका एक डरावना पहलू भी है. ऋषिकेश में गोवा बीच पर गंगा नदी काफी गहरी है. अक्सर पर्यटक अठखेलियां करते नदी में डूब जाते हैं.

गोवा बीच पर डूबा हरियाणा का युवक: ऐसी ही एक घटना शनिवार को भी हुई. हरियाणा का एक 28 वर्षीय युवक ऋषिकेश के गोवा बीच पर डूब गया. युवक के डूबने के बाद SDRF ने सर्च ड्राइव चलाई. लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. SDRF ने बताया कि यह युवक अपने दोस्तों के साथ हरियाणा से ऋषिकेश घूमने आया था. सभी दोस्त गोवा बीच पर भीषण गर्मी में गंगा के ठंडे पानी में नहाकर लुत्फ उठा रहे थे.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम से ऋषिकेश घूमने आए दो दोस्त गंगा में डूबे, एक को बचाया गया, दूसरे की तलाश जारी

साथी को बचाने के चक्कर में डूब गया युवक: तभी इनमें से एक युवक गंगा नदी में और अंदर की तरफ गया. वहां पानी गहरा था इसलिए वह नदी में डूबने लगा. इस युवक को बचाने के लिए 28 वर्षीय हिमांशु छाबड़ा भी गहरे पानी में उतर गया और खुद डूब गया. जबकि पहले डूब रहे युवक को नजदीक में कयाकिंग कर रहे लोगों ने बचा लिया था. घटना की जानकारी लक्ष्मण झूला पुलिस स्टेशन को दी गयी. जिसके बाद स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) तुरंत मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया. अभी तक युवक का कोई पता नहीं चला है. लिहाज आज भी सर्च अभियान जारी रहेगा. डूबने वाले युवक की शिनाख्त हिमांशु छाबड़ा उम्र 28 पुत्र महेश छाबड़ा के रूप में की गई है. इसका पता निवासी हाउस नंबर 63/28 आशीर्वाद मैरिज लॉन के पास ज्योति पार्क गुड़गांव हरियाणा बताया जा रहा है.

ऋषिकेश: शनिवार को ऋषिकेश के गोवा बीच पर एक 28 वर्षीय युवक अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते समय गंगा नदी में डूब गया. जिसके बाद SDRF ने युवक को नदी में ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका था.

ऋषिकेश के गोवा बीच पर रहें सावधान: ऋषिकेश में इन दिनों सैलानियों का तांता लगा हुआ है. जैसे जैसे तापमान बढ़ता जा रहा है, ऋषिकेश और गंगा किनारे पर्यटकों का भी हुजूम भी बढ़ रहा है. ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग, बीच कैंपिंग को लेकर युवाओं का काफी रुझान देखने को मिलता है. वहीं इस बार लगातार पड़ रही गर्मी के चलते पर्यटकों का दबाव भी लगातार ऋषिकेश पर बढ़ रहा है. ऐसे में ऋषिकेश में गंगा नदी के तट पर मौजूद तमाम वह जगह जहां पर अक्सर लोगों के डूबने के हादसे होते रहते हैं, वहां पर नए-नए पर्यटकों के आने के बाद ऐसी घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं.

गोवा बीच पर गंगा है बहुत गहरी: ऋषिकेश की एक ऐसी ही जगह है गोवा बीच. यहां पर लगातार पर्यटकों के साथ हादसे होते रहते हैं. ऋषिकेश का गोवा बीच युवाओं में काफी फेमस और लोकप्रिय है. दरअसल यहां पर गोवा जैसी सफेद रेत नदी के किनारे युवाओं को लुभाती है. वहीं दूसरी तरफ इसका एक डरावना पहलू भी है. ऋषिकेश में गोवा बीच पर गंगा नदी काफी गहरी है. अक्सर पर्यटक अठखेलियां करते नदी में डूब जाते हैं.

गोवा बीच पर डूबा हरियाणा का युवक: ऐसी ही एक घटना शनिवार को भी हुई. हरियाणा का एक 28 वर्षीय युवक ऋषिकेश के गोवा बीच पर डूब गया. युवक के डूबने के बाद SDRF ने सर्च ड्राइव चलाई. लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. SDRF ने बताया कि यह युवक अपने दोस्तों के साथ हरियाणा से ऋषिकेश घूमने आया था. सभी दोस्त गोवा बीच पर भीषण गर्मी में गंगा के ठंडे पानी में नहाकर लुत्फ उठा रहे थे.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम से ऋषिकेश घूमने आए दो दोस्त गंगा में डूबे, एक को बचाया गया, दूसरे की तलाश जारी

साथी को बचाने के चक्कर में डूब गया युवक: तभी इनमें से एक युवक गंगा नदी में और अंदर की तरफ गया. वहां पानी गहरा था इसलिए वह नदी में डूबने लगा. इस युवक को बचाने के लिए 28 वर्षीय हिमांशु छाबड़ा भी गहरे पानी में उतर गया और खुद डूब गया. जबकि पहले डूब रहे युवक को नजदीक में कयाकिंग कर रहे लोगों ने बचा लिया था. घटना की जानकारी लक्ष्मण झूला पुलिस स्टेशन को दी गयी. जिसके बाद स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) तुरंत मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया. अभी तक युवक का कोई पता नहीं चला है. लिहाज आज भी सर्च अभियान जारी रहेगा. डूबने वाले युवक की शिनाख्त हिमांशु छाबड़ा उम्र 28 पुत्र महेश छाबड़ा के रूप में की गई है. इसका पता निवासी हाउस नंबर 63/28 आशीर्वाद मैरिज लॉन के पास ज्योति पार्क गुड़गांव हरियाणा बताया जा रहा है.

Last Updated : Mar 27, 2023, 11:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.