देहरादून: उत्तराखंड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विभिन्न विद्यालयों में एनसीसी और एनएसएस शुरू किया जाना है, इसमें संस्कृत विद्यालय से लेकर मदरसे भी शामिल हैं. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने जल्द ही विभिन्न विद्यालयों में NSS और NCC शुरू करने की बात कही है.
उत्तराखंड के मदरसों के बच्चे भी अब स्काउट एंड गाइड एनसीसी और एनएसएस का कोर्स कर सकेंगे, इसके लिए उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत (education minister dhan singh rawat) नए निर्देश भी दिये हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा है कि सभी स्कूलों, प्राइवेट स्कूलों, संस्कृत विद्यालयों, आंगनबाड़ी सरकार से एडेड स्कूल और सभी मदरसों में एनसीसी-एनएसएस और स्काउट एंड गाइड के कोर्स किए जाएंगे.
पढ़ें- शिक्षा के खराब परफॉर्मेंस पर भड़के धन सिंह रावत, अधिकारियों की लगाई क्लास
इन कोर्सेस के लिए बकायदा ड्रेस निर्धारित की गई है, उसी ड्रेस कोड को मदरसों में भी लागू किया जाएगा. वैसे तो यह व्यवस्था सभी विद्यालयों के लिए रखी गई है लेकिन संस्कृत विद्यालयों और मदरसों में भी इसे शुरू करने के फैसले पर इसे नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है.