देहरादून: भारतीय बौद्ध संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संघप्रिय राहुल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से लव जेहाद के खिलाफ अध्यादेश लाने की मांग करते हुए उत्तर प्रदेश की तरह प्रभावी कानून बनाने का आग्रह किया है. राहुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वे बधाई देना चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने लव जिहाद को रोकने के लिए सबसे पहले अध्यादेश लाकर पास किया है.
देहरादून में मीडिया से बात करते हुए संघप्रिय राहुल ने लव जेहाद को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की पैरवी की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लव जिहाद को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिबंध अध्यादेश 2020 पास किया है, वो काबिले तारीफ है.
पढ़ें- जेपी नड्डा पर हमले की सीएम त्रिवेंद्र ने की निंदा, कहा- बंगाल की जनता देगी जवाब
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोई किसी को डरा धमकाकर या झांसा देकर धर्म परिवर्तन करके विवाह नहीं कर सकता है. यूपी सरकार के इस नए अध्यादेश के अनुसार जबरन या धोखे से धर्म परिवर्तन के लिए 15 हजार रुपये के अर्थदंड के साथ ही 5 साल तक जेल की सजा का प्रावधान है.
उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से भी मांग करते हुए कहा कि यहां भी लव जेहाद के खिलाफ अध्यादेश लाकर उत्तर प्रदेश सरकार की तरह ही प्रभावी कानून बनाएं. ग्रामीण क्षेत्रों में धर्म परिवर्तन की घटनाएं देखने को मिल रही है.
ऐसे में इन घटनाओं को रोकने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को एक आदेश निकालकर राज्यपाल के यहां भेजना चाहिए ताकि राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद उत्तराखंड में धर्म परिवर्तन की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो भारतीय बौद्ध संघ आगामी समय में आक्रामक रुख अख्तियार करने से भी पीछे नहीं हटेगा.