ऋषिकेश: सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट राणा सुरेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार से राष्ट्रीय किसान आयोग का गठन करने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को एक पत्र भेजा है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के कृषि बिल का भी समर्थन किया है.
केंद्र सरकार के कृषि बिल का जहां एक ओर कांग्रेस और अन्य संगठन लगातार विरोध रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने बिल को किसानों के समर्थन में बताया है. यूनियन के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट राणा सुरेंद्र सिंह ने विरोध करने वालों को किसानों को विरोधी बताया है.
पढ़ें- उत्तरकाशी को मिला सोलर और पिरूल प्लांट का तोहफा, CM ने किया लोकार्पण
राणा सुरेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार से राष्ट्रीय किसान आयोग का गठन करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने आयोग में किसान वर्ग के अधिकारियों को कमान सौंपने की बात कही है. सुरेंद्र सिंह का दावा है कि अगर आयोग का गठन होता है तो किसानों को फसल पैदावार और आमदनी में इसका लाभ मिलेगा.