ऋषिकेश: पशुओं की नस्ल में सुधार के लिए राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत पशुपालक अब फ्री टीकाकरण का लाभ उठा सकेंगे. इस कार्यक्रम को 15 मार्च तक चलाया जाएगा. साथ ही इस कार्यक्रम में करीब 300 पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.
नस्लों में सुधार के लिए राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम का लाभ क्षेत्र के पशुपालकों को मिलने जा रहा है. राजकीय पशु चिकित्सा प्रभारी सपना बिष्ट ने बताया कि घर-घर जाकर कृत्रिम गर्भाधान निशुल्क में किया जा रहा है, जिससे सभी पशुपालकों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा.
उन्होंने बताया कि पहले पांच गांवों को इसमें शामिल किया गया था, लेकिन अब नगर पालिका को छोड़कर रायवाला, गौहरीमाफी, प्रतीतनगर, हरिपुरकलां, छिद्दरवाला, श्यामपुर आदि ग्रामीण क्षेत्रों में ये अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2021 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय
इस योजना के चलते पशुपालक अब 15 मार्च तक लाभ उठा सकेंगे. जिसके चलते अब पशुपालक अपने पशुओं का निशुल्क कृत्रिम गर्भाधान करा सकेंगे. योजना के प्रति पशुपालकों को जागरुक करने के लिए प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव में 300 पशुओं का लक्ष्य है. निर्धारित अवधि तक अधिक से अधिक पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान कराने का प्रयास किया जा रहा है.