ऋषिकेश: नरेंद्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अचानक बदले मौसम के दौरान तेज बारिश हो गई. बारिश की वजह से नरेंद्र नगर गंगोत्री हाईवे पर कुंजापुरी मंदिर तिराहे के पास पहाड़ी से भारी भूस्खलन हो गया. जिससे करीब 5 घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहा. किसी तरह जेसीबी मशीन से मलबा हटाकर अवरुद्ध मार्ग को खोला गया. जिसके बाद पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सामान्य किया.
गौर हो कि बीते दिन नरेंद्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आसपास के इलाके में मौसम ने करवट बदली. देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गई. आधे घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश की वजह से नरेंद्र नगर गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कुंजापुरी मंदिर के तिराहे के निकट भारी भूस्खलन होने की वजह से बंद हो गया. रास्ता बंद होने से दर्जनों वाहन मार्ग पर फंस गए. सूचना मिलते ही नरेंद्र नगर थानाध्यक्ष गोपाल दत्त भट्ट मय फोर्स के मौके पर पहुंचे. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों को मौके से हटाया.फिर जेसीबी मशीन को मौके पर बुलाकर अवरुद्ध मार्ग को खोलने के प्रयास किए.
वहीं काफी मशक्क्त के बाद मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया. जिसके बाद लोग अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए.थानाध्यक्ष गोपालदास भट्ट ने बताया कि अवरुद्ध मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया है. ट्रैफिक को गंतव्य की ओर रवाना कर स्थिति फिलहाल सामान्य कर दी गई है. पुलिस ने रात के समय लोगों को पहाड़ी क्षेत्र में यात्रा करने से की अपील की है.