ETV Bharat / state

पहाड़ी से मलबा आने से 5 घंटे बाधित रहा नरेंद्र नगर गंगोत्री हाईवे, मार्ग पर लगी वाहनों की कतार - Narendra Nagar Gangotri Highway

Narendra Nagar Gangotri Highway भारी बारिश की वजह से नरेंद्र नगर गंगोत्री हाईवे कुंजापुरी मंदिर तिराहे के पास मलबा आने की वजह से बाधित हो गया. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन लगाकर मार्ग से मलबा हटाकर यातायात सुचारू कराया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2023, 6:58 AM IST

Updated : Sep 4, 2023, 7:04 AM IST

ऋषिकेश: नरेंद्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अचानक बदले मौसम के दौरान तेज बारिश हो गई. बारिश की वजह से नरेंद्र नगर गंगोत्री हाईवे पर कुंजापुरी मंदिर तिराहे के पास पहाड़ी से भारी भूस्खलन हो गया. जिससे करीब 5 घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहा. किसी तरह जेसीबी मशीन से मलबा हटाकर अवरुद्ध मार्ग को खोला गया. जिसके बाद पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सामान्य किया.

Narendra Nagar Gangotri Highway
नरेंद्र नगर गंगोत्री हाईवे पर आया मलबा

गौर हो कि बीते दिन नरेंद्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आसपास के इलाके में मौसम ने करवट बदली. देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गई. आधे घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश की वजह से नरेंद्र नगर गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कुंजापुरी मंदिर के तिराहे के निकट भारी भूस्खलन होने की वजह से बंद हो गया. रास्ता बंद होने से दर्जनों वाहन मार्ग पर फंस गए. सूचना मिलते ही नरेंद्र नगर थानाध्यक्ष गोपाल दत्त भट्ट मय फोर्स के मौके पर पहुंचे. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों को मौके से हटाया.फिर जेसीबी मशीन को मौके पर बुलाकर अवरुद्ध मार्ग को खोलने के प्रयास किए.

Narendra Nagar Gangotri Highway
हाईवे पर वाहनों की लगी कतारें
पढ़ें-पहाड़ी गिरने से NH हुआ बंद, डेढ़ इंच खिसका क्वारब पुल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जाने वाले यात्री अब इस रूट से जाएं

वहीं काफी मशक्क्त के बाद मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया. जिसके बाद लोग अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए.थानाध्यक्ष गोपालदास भट्ट ने बताया कि अवरुद्ध मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया है. ट्रैफिक को गंतव्य की ओर रवाना कर स्थिति फिलहाल सामान्य कर दी गई है. पुलिस ने रात के समय लोगों को पहाड़ी क्षेत्र में यात्रा करने से की अपील की है.

ऋषिकेश: नरेंद्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अचानक बदले मौसम के दौरान तेज बारिश हो गई. बारिश की वजह से नरेंद्र नगर गंगोत्री हाईवे पर कुंजापुरी मंदिर तिराहे के पास पहाड़ी से भारी भूस्खलन हो गया. जिससे करीब 5 घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहा. किसी तरह जेसीबी मशीन से मलबा हटाकर अवरुद्ध मार्ग को खोला गया. जिसके बाद पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सामान्य किया.

Narendra Nagar Gangotri Highway
नरेंद्र नगर गंगोत्री हाईवे पर आया मलबा

गौर हो कि बीते दिन नरेंद्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आसपास के इलाके में मौसम ने करवट बदली. देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गई. आधे घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश की वजह से नरेंद्र नगर गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कुंजापुरी मंदिर के तिराहे के निकट भारी भूस्खलन होने की वजह से बंद हो गया. रास्ता बंद होने से दर्जनों वाहन मार्ग पर फंस गए. सूचना मिलते ही नरेंद्र नगर थानाध्यक्ष गोपाल दत्त भट्ट मय फोर्स के मौके पर पहुंचे. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों को मौके से हटाया.फिर जेसीबी मशीन को मौके पर बुलाकर अवरुद्ध मार्ग को खोलने के प्रयास किए.

Narendra Nagar Gangotri Highway
हाईवे पर वाहनों की लगी कतारें
पढ़ें-पहाड़ी गिरने से NH हुआ बंद, डेढ़ इंच खिसका क्वारब पुल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जाने वाले यात्री अब इस रूट से जाएं

वहीं काफी मशक्क्त के बाद मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया. जिसके बाद लोग अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए.थानाध्यक्ष गोपालदास भट्ट ने बताया कि अवरुद्ध मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया है. ट्रैफिक को गंतव्य की ओर रवाना कर स्थिति फिलहाल सामान्य कर दी गई है. पुलिस ने रात के समय लोगों को पहाड़ी क्षेत्र में यात्रा करने से की अपील की है.

Last Updated : Sep 4, 2023, 7:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.