देहरादून: रेलवे बोर्ड की एक बैठक में देश के अलग अलग रेलवे स्टेशनों से 40 अन्य ट्रेनों के संचालन कि अनुमति प्रदान की गई है. इसी के तहत देहरादून रेलवे स्टेशन से आगामी 12 सितंबर से देहरादून-कोटा के बीच नंदा देवी एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया जाएगा.
दून रेलवे स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक दून रेलवे स्टेशन से देहरादून से दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस और देहरादून से काठगोदाम जाने वाली काठगोदाम एक्सप्रेस का संचालन हो रहा है. ऐसे में अब आगामी 12 सितंबर से देहरादून से कोटा जाने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: CORONA: आज प्रदेश में मिले 668 नए मरीज, अब तक 341 लोगों की मौत
ट्रेन देहरादून रेलवे स्टेशन से रात 10 बजकर 50 मिनट पर कोटा के लिए रवाना होगी. नंदा देवी एक्सप्रेस देहरादून वाया दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन होते हुए कोटा पहुंचती है. ऐसे में नंदा एक्सप्रेस के संचालन से दिल्ली और राजस्थान जाने वाले यात्रियों को लाभ पहुंचेगा.