देहरादून: नगर निगम ने सोमवार से भवन कर के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. जिसके बाद अब करदाताओं को लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लोग घर बैठे ही स्मार्ट कार्ड या फिर ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से हाउस टैक्स जमा कर सकते हैं.
नगर निगम ने फिलहाल 60 वार्डों में ही ऑनलाइन भवन कर लेने की व्यवस्था की है. नगर निगम द्वारा बीते दिनों पुराने 60 वार्डों का सर्वे कर इनकी पूरी जानकारी निगम के सॉफ्टवेयर में अपडेट कर दी गई थी. इस सुविधा से करदाताओं को भवनकर जमा करने के लिए आसानी होगी.
नगर निगम बाकी बचे 40 वार्डों को भी जल्द अपडेट कर देगा. हालांकि नए बने 40 वार्डों में नगर निगम अगले 10 सालों तक निजी भवनों से किसी भी प्रकार का कर नहीं लेगा. लेकिन कॉमर्शियल भवन से कर ऑनलाइन टैक्स लिया जाएगा.
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि पिछले 2-3 महीने से इस प्रक्रिया पर काम चल रहा था. जिसके बाद आज 60 वार्डों में ऑनलाइन प्रक्रिया सुचारू रूप से शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि आचार संहिता के बाद 40 वार्डों में नए सिरे से काम शुरू किया जायेगा. बता दें कि ऑनलाइन बैंकिंग के साथ ही बैंक की शाखाओं में जाकर भी भवन कर जमा कराया जा सकता है.