ऋषिकेश: चंद्रभागा नदी किनारे बसी अवैध बस्तियों के खिलाफ एनजीटी ने अब सख्त रुख अपनाया है. सभी अवैध बस्तियों को खाली करवाने के लिए निगम को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस मिलने के बाद अब निगम ने बस्ती में रह रहे लोगों को सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया है.
एनजीटी के आदेश के बाद नगर निगम ने अवैध बस्तियों को खाली कराने की कवायद में जुट गया है. निगम ने चंद्रभागा नदी किनारे बसी बस्तियों में 200 से अधिक लोगों को नोटिस जारी किया है. वहीं निगम ने बस्ती में रहने वाले लोगों को सुनवाई के लिए 15 दिनों का समय दिया है.
पढे़ं- देहरादून से हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले कांवड़ियों के लिए जरूरी खबर
नगर निगम मुख्य नगर आयुक्त चतर सिंह ने बताया कि चंद्रभागा नदी के किनारे बसी अवैध बस्ती की शिकायत एनजीटी में एक व्यक्ति द्वारा की गई थी. जिसके बाद एनजीटी ने बस्ती को खाली कराने के निर्देश दिये हैं. जिसके बाद अब नगर निगम कार्रवाई करने में जुट गया है. हालांकि अभी लोगों को सुनवाई के लिए 15 दिनों का समय दिया है. सुनवाई के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि नगर निगम ऋषिकेश को 11 जलाई को एनजीटी ने नोटिस जारी किया था. जिसके बाद से लगातार नगर निगम अवैध बस्ती के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गया है.