मसूरी: कोरोना के कहर के चलते प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की है. लॉकडाउन की घोषणा के बाद से दूसरे राज्यों से आए मजदूरों में खौफ का माहौल है, लेकिन प्रशासन ऐसे लोगों की मदद कर रहा है. इसी क्रम में मसूरी पुलिस द्वारा 50 असहाय परिवारों को खाद्य साम्रगी वितरित की गई.
इसके अतिरिक्त तत्काल फोन के माध्यम से थाने पर सीधा आने पर भी सभी जरुरतमंद लोगों को खाद्य साम्रगी उपलब्ध कराई जा रही है. मसूरी कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने कहा कि थाना मसूरी का यह प्रयास है कि किसी भी दशा में कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन में भूखा ना रहे.
यह भी पढे़ें-कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने को आगे आए काशीपुर के निजी अस्पताल
साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की वह अपने घरों से बाहर न जाएं. पुलिस सभी लोगो की हर संभव मदद करेगी. इसके लिए लगातार पुलिस विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर जरुरतमंद लोगों को चिन्हित कर खाद्य आपूर्ति कर रही है. जिसकी स्थानीय जनता द्वारा प्रशंसा की गई.