मसूरी: देहरादून जिला यूथ कांग्रेस सहित मसूरी युवा कांग्रेस ने युवा जन चेतना यात्रा निकाली. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार पर युवाओं को रोजगार देने के नाम पर ठगने का आरोप लगाया. ये यात्रा युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी के नेतृत्व में निकाली गई. जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की नाकामियों पर जनता को जागरूक किया गया.
शनिवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता मसूरी के युवा पिक्चर पैलेस चौक पर एकत्रित हुए, जहां से उन्होंने शहीद स्थल तक युवा जन चेतना यात्रा निकाली . इस दौरान केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. कांग्रेसियों ने कहा कि मोदी सरकार ने केंद्र में सरकार बनने से पहले दो करोड़ युवाओं को हर साल नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन 7 साल के कार्यकाल में युवाओं के लिए सरकार ने कोई काम नहीं किया है.
यह भी पढ़ें-देहरादून: लंबे समय से 'गायब' चल रहे डॉक्टरों पर गाज गिरनी तय, CMO ने जारी किए नोटिस
प्रदर्शनकारियों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार द्वारा साल 2019 को रोजगार वर्ष के रूप में मनाए जाने के फैसले को भी हास्यास्पद बताया. उन्होंने कहा कि रोजगार देने की दिशा में सरकार ने कोई काम नहीं किया है. उत्तराखंड के एंप्लॉयमेंट ऑफिस में करोड़ों बेरोजगारों ने रजिस्ट्रेशन करा रखा है, परंतु उनमें से किसी को भी रोजगार नहीं मिल पा रहा है .
यूथ कांग्रेस ने कहा कि युवा जन चेतना यात्रा के माध्यम से वे घर-घर जाकर युवाओं को भाजपा सरकार की युवा विरोधी नीतियों के बारे में जागरूक कर रहे हैं . उन्होंने दावा किया कि 2022 में प्रदेश की जनता सत्ता के नशे में चूर त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार को उखाड़ने का काम करेगी और कांग्रेस दोबारा सत्ता में वापसी करेगी.