मसूरी: ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पेट्रोल पंप को खोले जाने की मांग को लेकर एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन सौंपा है. आकोप है कि एक पक्षीय कार्रवाई कर नगर पालिका व प्रशासन ने पेट्रोल पंप को बंद कर दिया है.
ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि एसोसिएशन व्यापारियों से जुड़ी समस्या के समधान के लिए प्रशासन व व्यापारियों के बीच कड़ी के रूप में कार्य कर समाधान करने का प्रयास करता है. नगर पालिका व प्रशासन ने किंक्रेग स्थित भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पेट्रोल पंप को एक तरफा कार्रवाई कर बंद कर दिया है. जिससे संस्था के सदस्य सुनील कुमार गोयल ने अवगत कराया है कि नगर पालिका मसूरी व प्रशासन ने एक पक्षीय कार्रवाई कर पेट्रोल पंप को बंद करा दिया है. जिसके कारण मसूरी वासियों व पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतों से डिलीवरी ब्वॉयज का टूटता हौसला
एसोसिएशन ने मांग की है कि इस समस्या का समाधान जल्द कर जनता को हो रही परेशानी से मुक्त कराया जाए. साथ ही सुनील कुमार गोयल को पंप संचालन की अनुमति दी जाए.