ETV Bharat / state

मसूरी टैक्सी कार ओनर्स एसोसिएशन ने किया विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए जाने का विरोध

author img

By

Published : Dec 20, 2020, 10:51 PM IST

मसूरी टैक्सी कार ओनर्स एसोसिएशन और स्थानीय लोगों ने मसूरी मॉसोनिक लॉज में लगाए जा रहे ट्रांसफार्मर का विरोध शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि सड़क किनारे ट्रांसफार्मर लगाये जाने का कोई औचित्य नहीं है.

Mussoorie Latest News
मसूरी न्यूज

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में 2.36 करोड़ रुपये की लागत से मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक क्षेत्र की विद्युत लाइनों को अंडर ग्राउंड किया जा रहा है, जिससे तारों के जाल से निजात मिल सके. ठेकेदार द्वारा अव्यवस्थित तरीके से सड़क को खोदा गया, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अंडर ग्राउंड विद्युत लाइनों को सचालित करने के लिये मसूरी मॉसोनिक लॉज में ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है, जिसका स्थानीय लोगों के साथ मसूरी टैक्सी कार ओनर्स एसोसिएशन ने विरोध शुरू कर दिया है. वहीं, लोगों ने ट्रांसफार्मर लगाये जाने वाली साइट में हंगामा किया और काम को रूकवा दिया.

मसूरी में विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए जाने का विरोध.

लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर लगाए जाने को लेकर सड़क का आधे से ज्यादा हिस्से पर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे सड़क संकरी हो गई है. ऐसा होने से वाहनों की आवाजाही में खासी दिक्कत हो रही है. इसके साथ ही ट्रांसफार्मर रखे जाने वाली जगह पर चढ़ाई है. ऐसे में वाहनों की आवाजाही में खासी दिक्कत होती है.

मसूरी टैक्सी कार आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकुम सिंह रावत और सचिव सुंदर सिंह पंवार ने सड़क किनारे रखे जा रहे ट्रांसफार्मर का विरोध कर काम को रुकवा दिया. इसको लेकर उन्होंने एसडीएम मसूरी से शिकायत करते हुए कहा कि सड़क किनारे ट्रांसफार्मर लगाये जाने का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर लगने के बाद मुख्य मार्ग बाधित होने के साथ जाम कि स्थिति पैदा होगी, जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर संसार सिंह कहा कि लोगों के विरोध के बाद ट्रांसफार्मर लगाये जाने के काम को रुकवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि सड़क पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा. वहीं, पूरे मामले को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में डाला दिया गया है.

पढ़ें- धनतेरस से दीपावली तक राजधानी में रहेगा रूट डायवर्ट, ये ट्रैफिक प्लान होगा लागू

इस पर मसूरी एसडीओ पंकज थपलियाल ने कहा कि लोगों के विरोध के बाद काम को रुकवा दिया गया है. ऐसे में स्थानीय लोग और टैक्सी एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता करने के बाद ट्रांसफार्मर को लगाया जायेगा. बिजली के तारें मैसोनिक लॉज बस स्टैंड से नगर पालिका व आनंद प्लाजा तक अंडर ग्राउंड की जायेगी, जिसमें 2.36 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. वहीं, पूर्व में पहले चरण में गांधी चौक से झूलाघर तक करीब 474 लाख की लागत से विद्युत लाइनें भूमिगत की गई थीं. वहीं, तीसरे चरण में कुलड़ी से सरस्वती शिशु मंदिर तक की विद्युत लाइनें भूमिगत की जाएंगी.

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में 2.36 करोड़ रुपये की लागत से मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक क्षेत्र की विद्युत लाइनों को अंडर ग्राउंड किया जा रहा है, जिससे तारों के जाल से निजात मिल सके. ठेकेदार द्वारा अव्यवस्थित तरीके से सड़क को खोदा गया, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अंडर ग्राउंड विद्युत लाइनों को सचालित करने के लिये मसूरी मॉसोनिक लॉज में ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है, जिसका स्थानीय लोगों के साथ मसूरी टैक्सी कार ओनर्स एसोसिएशन ने विरोध शुरू कर दिया है. वहीं, लोगों ने ट्रांसफार्मर लगाये जाने वाली साइट में हंगामा किया और काम को रूकवा दिया.

मसूरी में विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए जाने का विरोध.

लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर लगाए जाने को लेकर सड़क का आधे से ज्यादा हिस्से पर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे सड़क संकरी हो गई है. ऐसा होने से वाहनों की आवाजाही में खासी दिक्कत हो रही है. इसके साथ ही ट्रांसफार्मर रखे जाने वाली जगह पर चढ़ाई है. ऐसे में वाहनों की आवाजाही में खासी दिक्कत होती है.

मसूरी टैक्सी कार आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकुम सिंह रावत और सचिव सुंदर सिंह पंवार ने सड़क किनारे रखे जा रहे ट्रांसफार्मर का विरोध कर काम को रुकवा दिया. इसको लेकर उन्होंने एसडीएम मसूरी से शिकायत करते हुए कहा कि सड़क किनारे ट्रांसफार्मर लगाये जाने का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर लगने के बाद मुख्य मार्ग बाधित होने के साथ जाम कि स्थिति पैदा होगी, जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर संसार सिंह कहा कि लोगों के विरोध के बाद ट्रांसफार्मर लगाये जाने के काम को रुकवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि सड़क पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा. वहीं, पूरे मामले को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में डाला दिया गया है.

पढ़ें- धनतेरस से दीपावली तक राजधानी में रहेगा रूट डायवर्ट, ये ट्रैफिक प्लान होगा लागू

इस पर मसूरी एसडीओ पंकज थपलियाल ने कहा कि लोगों के विरोध के बाद काम को रुकवा दिया गया है. ऐसे में स्थानीय लोग और टैक्सी एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता करने के बाद ट्रांसफार्मर को लगाया जायेगा. बिजली के तारें मैसोनिक लॉज बस स्टैंड से नगर पालिका व आनंद प्लाजा तक अंडर ग्राउंड की जायेगी, जिसमें 2.36 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. वहीं, पूर्व में पहले चरण में गांधी चौक से झूलाघर तक करीब 474 लाख की लागत से विद्युत लाइनें भूमिगत की गई थीं. वहीं, तीसरे चरण में कुलड़ी से सरस्वती शिशु मंदिर तक की विद्युत लाइनें भूमिगत की जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.