मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में नये साल और क्रिसमस के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस ने भी कमर कस ली है. मसूरी सीओ नरेंद्र पंत (Mussoorie CO Narendra Pant) ने नये साल के जश्न की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर मसूरी पुलिस इंचार्ज गिरीश चंद शर्मा और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर एक्शन प्लान को लेकर चर्चा की.
सीओ नरेंद्र पंत ने कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर अभियान चलाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मसूरी क्रिसमस और नये साल के जश्न को लेकर मसूरी और आसपास के क्षेत्र में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने की संभावना है. जिसको लेकर प्रशासन और पुलिस संयुक्त रूप से एक्शन प्लान तैयार कर रहा है. मसूरी और आसपास के क्षेत्र में पार्किंग की जगहों को चिन्हित किया जा रहा है. जिससे मसूरी में यातायात को व्यवस्थित तरीके से संचालित किया जा सकें. उन्होंने कहा कि मसूरी नगर पालिका, टाउन हॉल और मसूरी पेट्रोल पंप के पास नवनिर्मित पार्किंग के प्रयोग को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों से वार्ता की जा रही है. मसूरी में प्राइवेट और सरकारी पार्किंग को भी चिन्हित किया जा रहा है.
पढ़ें: मसूरी में नहीं जल रहे अलाव तो कैसे होगा ठंड से बचाव, लोग परेशान
उन्होंने कहा कि मसूरी में आने वाले पर्यटकों को दिक्कत न हो इसको लेकर पुलिस मसूरी होटल एसोसिएशन, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन अन्य स्टेकहोल्डर से जल्द बैठक की जाएगी. उन्होंने कहा कि मसूरी होटल एसोसिएशन से आग्रह करेंगे कि होटल में बुकिंग कंफर्म होने के बाद अपने ग्राहकों को होटल से कूपन जारी करें. जिससे कूपन दिखाकर पर्यटक अपने होटलों तक आराम से पहुंच सकें. उन्होंने कहा कि मसूरी नगर पालिका द्वारा संचालित दोनों माल रोड बैरियर के प्रवेश शुल्क लेने को लेकर काफी जाम लगता है, इसको लेकर भी नगर पालिका के अधिकारियों से वार्ता की जाएगी. जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो.
उन्होंने कहा कि क्रिसमस और नये साल के जश्न को लेकर मसूरी में अतिरिक्त पुलिस बल और अधिकारियों को तैनात किया जाएगा. वहीं हर चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस भी तैनात रहेगी. जिससे यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सकें.