ETV Bharat / state

जनरल स्टोर में हुई चोरी का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - युवक गिरफ्तार किया

मसूरी के जनरल स्टोर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 26 साल के युवक गिरफ्तार किया है, जो नशे का आदी और नशे की लत पूरी करने के लिए वह चोरी करता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 4:52 PM IST

मसूरी: तिलक रोड पर स्थित जनरल स्टोर में हुई चोरी का मसूरी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नशे का आदी है. आरोपी ने जनरल स्टोर के गल्ले में रखी नकदी पर हाथ साफ किया था.

इस मामले के खुलासे के लिए मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह ने एसएसआई गुमान सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो सामने आया कि एक युवक सुबह के समय शटर का ताला तोड़ते हुए नजर आया और वह करीब 15 से 20 मिनट दुकान के अंदर रहा. उसी ने दुकान में रखी नकदी पर हाथ साफ किया. तभी से पुलिस आरोपी को तलाश कर रही थी.
पढ़ें- अवैध संबंध के शक में पत्नी को गड्ढे में डूबोकर मारा, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने स्थानीय लोगों की निशानदेही और मुखबिर की सुचना पर देर रात को चोर को गिरफ्तार कर लिया. मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा 24 घंटे में चोरी का खुलासा कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि चोर नशेड़ी है और अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए वह चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. आरोपी का नाम ऋषभ रस्तोगी है, जिसकी उम्र 26 साल है और वो समर हाउस मसूरी का रहने वाला है.

मसूरी: तिलक रोड पर स्थित जनरल स्टोर में हुई चोरी का मसूरी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नशे का आदी है. आरोपी ने जनरल स्टोर के गल्ले में रखी नकदी पर हाथ साफ किया था.

इस मामले के खुलासे के लिए मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह ने एसएसआई गुमान सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो सामने आया कि एक युवक सुबह के समय शटर का ताला तोड़ते हुए नजर आया और वह करीब 15 से 20 मिनट दुकान के अंदर रहा. उसी ने दुकान में रखी नकदी पर हाथ साफ किया. तभी से पुलिस आरोपी को तलाश कर रही थी.
पढ़ें- अवैध संबंध के शक में पत्नी को गड्ढे में डूबोकर मारा, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने स्थानीय लोगों की निशानदेही और मुखबिर की सुचना पर देर रात को चोर को गिरफ्तार कर लिया. मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा 24 घंटे में चोरी का खुलासा कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि चोर नशेड़ी है और अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए वह चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. आरोपी का नाम ऋषभ रस्तोगी है, जिसकी उम्र 26 साल है और वो समर हाउस मसूरी का रहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.