मसूरी: पंजाब के पर्यटक तुषार ग्रोवर (Tusshar Grover) ने मसूरी कोतवाली में तीन लोगों पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है. तुषार का कहना है कि उनके व उनके साथियों के साथ तीन लोगों द्वारा मारपीट, गाली गलौज और जाने से मारने की धमकी दी गई. पुलिस द्वारा उक्त शिकायत पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पंजाब के मोगा के तुषार ग्रोवर ने मसूरी कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया कि होटल हिमालयन क्लब के समीप तीन लोगों द्वारा देर रात उन्हें एवं उनके दोस्त विपुल अरोड़ा और अंशुल अरोड़ा के साथ मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई. उन्होंने शिकायत पत्र में बताया है कि मारपीट के दौरान उन्हें व उनके साथियों को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 324, 325, 326, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों की गिरफ्तारी की.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड नेटवर्क का भंडाफोड़, 4 ठग गिरफ्तार
इस संबंध में मसूरी कोतवाल राजीव रौथाण ने जानकारी देते हुए बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच की गई. CCTV फुटेज के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.