मसूरी: नगर पालिका कर्मचारी द्वारा एक महिला पटरी व्यापारी से अभद्रता करने की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर शाम नगर पालिका के दो कर्मचारी अतिक्रमण का निरीक्षण के लिए शहर दौरे पर निकले. इस दौरान दोनों कर्मचारियों ने मसूरी झूला घर के पास पटरी लगाने वाली एक महिला के साथ अभद्रता कर गाली गलौज की.
वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने आरोप लगाते हुए कहा कि पालिका कर्मचारियों ने शराब के नशे में धुत होकर महिला व्यापारी के साथ अभद्रता की है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका के कर्मचारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें किसी का डर नहीं है. इस मामले की शिकायत अधिकारियों से की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः राकेश टिकैत का पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में रैली का ऐलान, चुनावी राज्यों पर बनेगी रणनीति
नवीन पिरसाली ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए. साथ ही ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं, मसूरी कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
दूसरी तरफ अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला नहीं है. अगर किसी कर्मचारी ने ड्यूटी के दौरान शराब पीकर कर लोगों के साथ अभद्रता की होगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.