मसूरी: देहरादून-किमाड़ी-मसूरी मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने को लेकर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है.
केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखते हुए विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है. वर्ष भर यहां पर्यटकों का आवागमन लगा रहता है. मसूरी मुख्य मार्ग पर बरसात के समय भूस्खलन से कई दिनों तक बाधित रहता है. जिस कारण पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को अत्यधिक परेशानी होती है.
ये भी पढ़ें: कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां
ऐसे में उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से देहरादून किमाड़ी मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की है. देहरादून किमाड़ी सड़क का इस्तेमाल देहरादून-मसूरी के लिए वैकल्पिक रास्ते को तौर पर भी किया जाता है. गणेश जोशी का कहना है कि देहरादून किमाड़ी मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने से मसूरी पहुंचने वाले पर्यटकों को अत्यधिक सुविधा होगी. इसके अतिरिक्त विधायक जोशी ने मसूरी में 450 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली सुरंग की सैद्धांतिक स्वीकृति के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है.