ETV Bharat / state

विधायक गणेश जोशी ने सीएम को बताया पाक-साफ, कहा- जल्द मिलेगा विपक्षियों को जवाब - Ganesh Joshi attacked on opposition

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को बताया पाक-साफ बताया और कहा कि विपक्षियों को जल्द जवाब मिलेगा.

mussoorie
गणेश जोशी ने सीएम को बताया पाक साफ
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 6:58 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 10:05 PM IST

मसूरी/अल्मोड़ा: विधायक गणेश जोशी ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर विपक्ष द्वारा किए जा रहे हमले को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. विधायक ने कहा कि सीएम की जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी से विपक्ष बौखला गया है. कांग्रेस सीएम को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. वहीं, अल्मोड़ा में भी बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए सीएम पर लगाये गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

गणेश जोशी ने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ हाईकोर्ट से सीबीआई जांच के आदेश पर उच्चतम न्यायालय ने रोक लगा दी है. विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री पर झूठे आरोप लगाकर सरकार को गिराने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जिस तरीके से माता सीता अग्नि परीक्षा से होकर पाक-साफ निकली थी, उसी तरह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत पूरी जांच से पाक-साफ होकर निकलेंगे.

गणेश जोशी ने सीएम को बताया पाक साफ

ये भी पढ़ें: CM ने डोईवाला में विकास योजनाओं का किया निरीक्षण, कार्यकर्ताओं संग की चर्चा

उन्होंने कहा विपक्ष स्थिर सरकार को अस्थिर करने का पूरा प्रयास किया कर रहा है. वहीं, जिस महिला ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाए हैं. वह कहीं नजर नहीं आ रही है और ऐसा लग रहा है कि फर्जी तरीके से मुख्यमंत्री पर आरोप लगाये गए हैं. कांग्रेस और विपक्षी पार्टी कितने भी हथकंडे अपना लें, इससे कुछ होने वाला नहीं है. क्योंकि देश और प्रदेश की जनता को भाजपा सरकार पर पूर्ण रूप से भरोसा है. भाजपा ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का काम किया है.

वहीं, विधायक गणेश जोशी ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों को लेकर किए गए काम की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आर्थिकी मजबूत करने और उत्पादों को बेहतर कीमत दिलाने अनेकों कदम उठाए हैं. वहीं, कृषि कानून को किसानों की आय दुगुनी करने वाला बताया. साथ ही कहा कि एमएसपी और मंडिया खत्म नहीं होंगी.

mussoorie news
सीएम के खिलाफ विपक्ष ने रची साजिश.

विधायक गणेश जोशी ने कहा कि विपक्षी पार्टी ने किसानों को गुमराह करने का काम किया है. कांग्रेस द्वारा कृषि बिल का विरोध उनकी दोगली राजनीति का चरित्र है. देश का 85 प्रतिशत किसान कृषि कानून से खुश है. मात्र 15 प्रतिशत लोग विपक्ष के बहकावे में आकर विरोध कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने अकाली दल पर भी हमला बोलते हुए कहा कि हाल में पंजाब में चुनाव होने हैं, जिसको लेकर अकाली दल अपनी जमीन तलाश रहा है. कृषि बिल का विरोध करने से कुछ होने वाला नहीं है.

आरोपों को बताया विपक्ष की साजिश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद जहां प्रदेश का शीर्ष नेतृत्व अब आक्रमक हो गया है. वहीं, अब बीजेपी के जिलो के नेता भी मुख्यमंत्री के बचाव में मैदान में आ रहे हैं. आज अल्मोड़ा में बीजेपी के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने पत्रकार वार्ता कर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया और हाइकोर्ट के निर्णय को एक पक्षीय बताया. उन्होंने कहा कि विपक्षियों द्वारा प्रदेश में राजनैतिक अस्थिरता पैदा करने की साजिश रची जा रही थी लेकिन वह नाकाम रही.

मसूरी/अल्मोड़ा: विधायक गणेश जोशी ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर विपक्ष द्वारा किए जा रहे हमले को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. विधायक ने कहा कि सीएम की जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी से विपक्ष बौखला गया है. कांग्रेस सीएम को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. वहीं, अल्मोड़ा में भी बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए सीएम पर लगाये गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

गणेश जोशी ने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ हाईकोर्ट से सीबीआई जांच के आदेश पर उच्चतम न्यायालय ने रोक लगा दी है. विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री पर झूठे आरोप लगाकर सरकार को गिराने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जिस तरीके से माता सीता अग्नि परीक्षा से होकर पाक-साफ निकली थी, उसी तरह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत पूरी जांच से पाक-साफ होकर निकलेंगे.

गणेश जोशी ने सीएम को बताया पाक साफ

ये भी पढ़ें: CM ने डोईवाला में विकास योजनाओं का किया निरीक्षण, कार्यकर्ताओं संग की चर्चा

उन्होंने कहा विपक्ष स्थिर सरकार को अस्थिर करने का पूरा प्रयास किया कर रहा है. वहीं, जिस महिला ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाए हैं. वह कहीं नजर नहीं आ रही है और ऐसा लग रहा है कि फर्जी तरीके से मुख्यमंत्री पर आरोप लगाये गए हैं. कांग्रेस और विपक्षी पार्टी कितने भी हथकंडे अपना लें, इससे कुछ होने वाला नहीं है. क्योंकि देश और प्रदेश की जनता को भाजपा सरकार पर पूर्ण रूप से भरोसा है. भाजपा ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का काम किया है.

वहीं, विधायक गणेश जोशी ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों को लेकर किए गए काम की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आर्थिकी मजबूत करने और उत्पादों को बेहतर कीमत दिलाने अनेकों कदम उठाए हैं. वहीं, कृषि कानून को किसानों की आय दुगुनी करने वाला बताया. साथ ही कहा कि एमएसपी और मंडिया खत्म नहीं होंगी.

mussoorie news
सीएम के खिलाफ विपक्ष ने रची साजिश.

विधायक गणेश जोशी ने कहा कि विपक्षी पार्टी ने किसानों को गुमराह करने का काम किया है. कांग्रेस द्वारा कृषि बिल का विरोध उनकी दोगली राजनीति का चरित्र है. देश का 85 प्रतिशत किसान कृषि कानून से खुश है. मात्र 15 प्रतिशत लोग विपक्ष के बहकावे में आकर विरोध कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने अकाली दल पर भी हमला बोलते हुए कहा कि हाल में पंजाब में चुनाव होने हैं, जिसको लेकर अकाली दल अपनी जमीन तलाश रहा है. कृषि बिल का विरोध करने से कुछ होने वाला नहीं है.

आरोपों को बताया विपक्ष की साजिश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद जहां प्रदेश का शीर्ष नेतृत्व अब आक्रमक हो गया है. वहीं, अब बीजेपी के जिलो के नेता भी मुख्यमंत्री के बचाव में मैदान में आ रहे हैं. आज अल्मोड़ा में बीजेपी के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने पत्रकार वार्ता कर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया और हाइकोर्ट के निर्णय को एक पक्षीय बताया. उन्होंने कहा कि विपक्षियों द्वारा प्रदेश में राजनैतिक अस्थिरता पैदा करने की साजिश रची जा रही थी लेकिन वह नाकाम रही.

Last Updated : Oct 30, 2020, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.