मसूरी: विधायक गणेश जोशी ने मसूरी उप जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन आईसीयू का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य को लेकर नाराजगी व्यक्त की. विधायक गणेश जोशी ने सीएमओ देहरादून को फोन कर उनसे जल्द आईसीयू के निर्माण को लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि ओएनजीसी से अस्पताल में उपकरण के लिए 42 लाख रुपये पहले भी स्वीकृत कराए गए थे. परंतु अस्पताल प्रबंधन द्वारा उसको लेने के लिए कार्रवाई नहीं की गई है.
ऐसे में विधायक ने अस्पताल प्रबंधन से ओएनजीसी से स्वीकृत पैसों को लेने के लिए जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. विधायक गणेश जोशी ने कहा कि 17 सितंबर को उन्होंने उप-जिला चिकित्सालय मसूरी में 5 बेड का आईसीयू बनाने के लिए शिलान्यास किया था. इस पर निर्माण एजेंसी में 2 महीने के अंदर कार्य को पूरा करने की बात कही थी. परंतु जब उन्होंने निरीक्षण किया तो पाया कि काम काफी धीमी गति से चल रहा है. उन्होंने उच्च अधिकारियों को जल्द आईसीयू का निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अस्पताल में बेहतर सुविधा के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढे़ं-श्रीनगर: खाई में गिरा अनियंत्रित ट्रक, तीन घायल
विधायक ने यह भी बताया कि अस्पताल में चौथे श्रेणी के कर्मचारियों की भारी कमी है. इसको दूर करने को लेकर वह जल्द अस्पताल प्रबंधन समिति के साथ बैठक करेंगे. आउट सोर्सिंग के माध्यमों से चौथी श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती कराई जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि मसूरी सेंट मेरी अस्पताल को दोबारा खुलवाए जाने की मांग को लेकर कार्रवाई की जा रही है.