ETV Bharat / state

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने जन्मदिन सप्ताह पर गरीबों को बांटे कंबल

author img

By

Published : Jan 30, 2021, 1:18 PM IST

मसूरी विधायक गणेश जोशी के जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. मसूरी में इस मौके पर 600 से अधिक गरीबों को कंबल बांटे गए. इस दौरान गणेश जोशी ने लोगों से गरीबों की मदद करने की भी अपील की.

mussoorie
मसूरी विधायक गणेश जोशी

मसूरी: भाजपा महिला मोर्चा द्वारा विधायक गणेश जोशी के जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. जिसके तहत मसूरी में 600 गरीबों को कंबल वितरित किए गए. मसूरी छावनी परिषद के मलिंगार ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सुबोध उनियाल का मसूरी विधायक गणेश जोशी ने शॉल और फूलमाला पहनाकर स्वागत किया.

पढ़ें-रुद्रप्रयाग: हॉट मिक्स प्लांट उगल रहा जहरीला धुआं, ग्रामीणों ने की शिफ्ट करने की मांग

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि उन्होंने हमेशा से अपना और अपने परिवार के सदस्यों का जन्म दिवस गरीब लोगों की सेवा और मदद करके मनाया है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को भगवान ने सबकुछ दिया है उन सभी को फिजूलखर्ची ना करके गरीब लोगों की मदद करनी चाहिये. इससे गरीबों को फायदा भी होगा और समाज का हित भी होगा. गणेश जोशी का जन्मदिन 31 जनवरी को है.

गणेश जोशी ने कहा कि विपक्ष उन पर आरोप लगा रहा है कि उन्होंने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया है. ऐसे में मसूरी की जनता विपक्षियों को स्वयं जवाब देगी. उन्होंने कहा कि मार्च में वह अपने 4 साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखेंगे. वह मसूरी विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए किए गए काम जनता को बताएंगे और विपक्ष को जवाब भी देंगे. वहीं, पिछले 10 साल में कांग्रेस का कार्य भी जनता के सामने रखा जाएगा. जिससे साफ हो जाएगा कि भाजपा विधायक और कांग्रेस विधायक ने कितना काम किया है.

मसूरी: भाजपा महिला मोर्चा द्वारा विधायक गणेश जोशी के जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. जिसके तहत मसूरी में 600 गरीबों को कंबल वितरित किए गए. मसूरी छावनी परिषद के मलिंगार ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सुबोध उनियाल का मसूरी विधायक गणेश जोशी ने शॉल और फूलमाला पहनाकर स्वागत किया.

पढ़ें-रुद्रप्रयाग: हॉट मिक्स प्लांट उगल रहा जहरीला धुआं, ग्रामीणों ने की शिफ्ट करने की मांग

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि उन्होंने हमेशा से अपना और अपने परिवार के सदस्यों का जन्म दिवस गरीब लोगों की सेवा और मदद करके मनाया है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को भगवान ने सबकुछ दिया है उन सभी को फिजूलखर्ची ना करके गरीब लोगों की मदद करनी चाहिये. इससे गरीबों को फायदा भी होगा और समाज का हित भी होगा. गणेश जोशी का जन्मदिन 31 जनवरी को है.

गणेश जोशी ने कहा कि विपक्ष उन पर आरोप लगा रहा है कि उन्होंने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया है. ऐसे में मसूरी की जनता विपक्षियों को स्वयं जवाब देगी. उन्होंने कहा कि मार्च में वह अपने 4 साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखेंगे. वह मसूरी विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए किए गए काम जनता को बताएंगे और विपक्ष को जवाब भी देंगे. वहीं, पिछले 10 साल में कांग्रेस का कार्य भी जनता के सामने रखा जाएगा. जिससे साफ हो जाएगा कि भाजपा विधायक और कांग्रेस विधायक ने कितना काम किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.