मसूरीः शहर के कुलड़ी क्षेत्र में बिजली की लाइन भूमिगत किए जाने के लिए सड़क खोदी गई है. जिस पर मरम्मत का कार्य किया गया. लेकिन मरम्मत के अगले ही दिन बर्फबारी से कार्य की पोल खुल गई. गुणवत्ता विहीन होने के कारण सड़क कई जगहों पर उखड़ गई है. माल रोड के हालात भी बहुत खराब हैं. इससे लोगों की जान पर भी खतरा हुआ है.
कुलड़ी क्षेत्र में मैसानिक लाॅज बस स्टैंड से मालरोड सांई मंदिर, पिक्चर पैलेस से दर्पण होटल व नगर पालिका मार्ग तक विद्युत लाइनें भूमिगत करने का कार्य विगत दिनों किया गया था. पहले तो मरम्मत कार्य करीब एक माह बाद किया गया. जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश न होने के कारण उड़ती धूल से लोग व दुकानदार परेशान हो रहे हैं. उनकी दुकानों में रखा सामान खराब हो रहा है.
ऐसे में मरम्मत कार्य की कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं. स्थानीय लोगों में पीडब्ल्यूडी के खिलाफ आक्रोश है. मालरोड के स्थानीय व्यापारी दिनेश सेमवाल एवं अजय राव का कहना है कि पहले तो रोड खोदे जाने से परेशान रहे. लेकिन अब जब मरम्मत हुई तो इतनी गुणवत्ता विहीन थी. बनते ही रोड का पैचवर्क उखड़ गया, पहले तो संतोष था कि रोड खुदी है. लेकिन अब क्या कहें. लेकिन आश्चर्य की बात है कि इस ओर न तो पालिका न ही प्रशाासन ध्यान दे रहा है, यह जनता के धन का दुरूपयोग है.
पढ़ेंः तीन युवकों ने नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती का कहना है कि विद्युत लाइन भूमिगत करने के बाद मरम्मत का कार्य किया गया. अगर इसमें गुणवत्ता नहीं है व मरम्मत उखड़ गई है. इसका पालिका के अभियंता से निरीक्षण व जांच कराई जायेगी. उन्होंने कहा कि अभी काम चल रहा है, इस पर अगर कमियां पायी गई तो पालिका गुणवत्ता की जांच करायेगी. लेकिन अभी कुछ कहना सही नहीं होगा.