मसूरीः गणेश उत्सव सेवा समिति मसूरी (Mussoorie Ganesh Utsav Seva Samiti) के तत्वाधान में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) उत्सव के तहत सनातन धर्म मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की गई. पारंपरिक रीति रिवाज और पूर्जा अर्चना व उल्लास के साथ मूर्ति स्थापित करने के पहले घंटाघर चौक से मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली गई. यात्रा में श्रद्धालु भजन कीर्तन कर भगवान गणेश का आशीर्वाद लेते नजर आए.
गणेश उत्सव सेवा समिति के अध्यक्ष अरुण वर्मा ने बताया कि सनातन धर्म मंदिर में समिति द्वारा चौथी बार भगवान गणेश को स्थापित किया गया. यहां पर लगातार उनकी पूजा अर्चना होगी व तीन सितंबर को मनोज भाई जागरण पार्टी द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा. चार सितंबर को प्रातः पूजा अर्चना के बाद हवन के साथ भंडारा किया जाएगा. दोपहर दो बजे भव्य शोभायात्रा के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जन के लिए यमुना नदी के लिए ले जाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर में गणपति महोत्सव का आगाज, घर-घर विराजे विराजे गणपति बप्पा
उन्होंने कहा कि मसूरी में गणेश उत्सव को लेकर भक्तों में भारी उत्साह है. पूजा अर्चना और भजन संध्या में मसूरी और आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने मंदिर में पहुंचकर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया.