मसूरी: जिला प्रशासन लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. जिला प्रशासन की टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान तय रेट से अधिक पैसे वसूल रहे एक दुकानदार की दुकान को सील किया गया. साथ ही बिना अनुमति मोबाइल की दुकान खोलने पर पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिला प्रशासन ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई दुकानदार तय रेट से अधिक पैसे लेता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन गाइडलाइन: इन चीजों में मिलेगी रियायत, पढ़ें पूरी खबर
एसडीएम वरुण चौधरी के मुताबिक मॉल रोड पर बिना वजह घूम रहे लोगों को सबक सिखाने के लिए उठक-बैठक कराया गया. साथ ही बिना अनुमति कार से घूमने वाले लोगों को चेतावनी दी गई है.
एसडीएम मसूरी के मुताबिक हम सबको लॉकडाउन के नियमों का पालन करना ही होगा. तभी हम कोरोना वायरस का खात्मा कर पाएंगे. ऐसे में नियमों का उल्लंघन करने वालों को दंड देकर सबक सिखाया जा रहा है कि, उनकी लापरवाही से समाज पर बड़ा खतरा आ सकता है.