मसूरी: लैंड स्लाइड के चलते मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास दो घंटे के लिए बाधित हो गया. मार्ग बाधित होने से मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम जेसीबी की मदद से मलबे को सड़क से हटाया और यात्रायात सुचारू किया.
पिछले 1 महीने में मसूरी गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन होने के कारण मसूरी-देहरादून मार्ग 4 बार बंद हो चुका है. मसूरी-देहरादून मार्ग पर पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने के लिए वॉल्वो बस का संचालन किया जाना है. जिसके तहत करीब चार करोड़ की योजना से मसूरी देहरादून मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा पहाड़ों को ठीक तरीके से नहीं काटा गया है. जिसकी वजह से आए दिन लैंड स्लाइड होता रहता है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के पंचकेदार का जानिए महत्ता, सावन में दर्शन का है विशेष महत्व
स्थानीय निवासियों का कहना है कि मार्ग चौड़ीकरण करने के लिए पहाड़ तो काट दिया गया है. लेकिन काटे गए पहाड़ का ट्रीटमेंट नहीं किया गया है. जिसकी वजह से लैंड स्लाइड हो रहा है. इसके साथ ही ठेकेदार पहाड़ों का मलबा भी सड़क किनारे एकत्रित कर रहा है, जो हादसों को दावत दे रहा है.
लोक निर्माण विभाग लैंड स्लाइड को देखते हुए सड़क के दोनों किनारों पर जेसीबी की तैनाती की है, ताकि भूस्खलन के मामले में तेजी से यातायात को सुचारू किया जा सके. एसआई नीरज कठैत ने कहा कि मार्ग बंद होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू करने के लिए जेसीबी के माध्यम से करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद मार्ग खोला गया. उन्होंने बताया कि पहाड़ से पत्थर और मलबा आने की अभी भी संभावना है, जिसको देखते लोक निर्माण विभाग से सड़क के दोनों ओर जेसीबी खड़ी करने का आग्रह किया गया है.