मसूरी: उत्तराखंड में मंगलवार रात से भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से पहाड़ी जिलों में जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. इसी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. बुधवार शाम को मसूरी देहरादून रोड पर गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन (landslide) होने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन (landslide) की जानकारी मिलते ही लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से पहाड़ी से आए मलबे के हटाया और मार्ग को खोला. तब कहीं जाकर मसूरी-देहरादून रोड पर ट्रैफिक चालू हुआ. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लगी रही.
पंजाब से आए हरमिंदर सिंह ने कहा कि मसूरी एक ऐतिहासिक पर्यटक स्थल है और यहां हजारों की संख्या में रोजाना पर्यटक आते हैं. ऐसे में मसूरी देहरादून मार्ग पर हो रहे भूस्खलन से लोगों में भय का माहौल है. उन्होंने कहा कि लोग मसूरी देहरादून मार्ग पर हो रहे भूस्खलन की खबरों को लेकर काफी दहशत में आ जाते हैं. ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द मसूरी देहरादून मार्ग पर हो रहे भूस्खलन का ट्रीटमेंट कराना चाहिए.
दिल्ली से आए अभिषेक ने कहा कि वह पिछले साल भी मसूरी आए थे, तब भी मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास भारी भूस्खलन हो गया था. इसकी वजह से उनको कई घंटे मार्ग खुलने का इंतजार करना पड़ा और एक बार फिर जब वह अपने परिवार के साथ बुधवार को वापस दिल्ली जा रहे थे तो मसूरी देहरादून मार्ग पर भूस्खलन होने के बाद मार्ग बंद हो गया. जिससे उनको खासी परेशानी का समाना करना पडा.
पढ़ें- उत्तरकाशी: मोरी-सांकरी मोटरमार्ग का 20 मीटर हिस्सा ध्वस्त, 22 गांवों का संपर्क टूटा
मसूरी एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने कहा कि मसूरी देहरादून गलोगी पावर हाउस के पास हो रहे भूस्खलन को लेकर सरकार और प्रशासन चिंतित है. ऐसे में पहाड़ के ट्रीटमेंट कराए जाने को लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही है. फिलहाल लगातार हो रहे भूस्खलन को देखते हुए भूस्खलन क्षेत्र के दोनों ओर जेसीबी तैनात कर दी गई है. जिससे कि भूस्खलन होने के बाद सड़क पर आए मलबे को तत्काल हटा लिया जाए और यातायात को सुचारू किया जाए जिससे लोगों को कम से कम परेशानी हो.