देहरादून: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण पर्यटकों के लिए दो महत्वपूर्ण काम करने जा रहा है. इसमें एक तरफ प्राधिकरण देहरादून और मसूरी में नई पार्किंग स्थल के निर्माण की तैयारी कर रहा है तो दूसरी तरफ मसूरी में इको पार्क के जरिए पर्यटकों के लिए एक नए आकर्षण का केंद्र भी बनाने जा रहा है. वहीं इको पार्क में ट्रेकिंग की जा सकेगी और बच्चों के लिए किड्स जोन भी बनाया जाएगा.
पहाड़ों की रानी मसूरी में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की तरफ से इको पार्क बनाने की तैयारी की जा रही है. इको पार्क के जरिए पर्यावरण और प्रकृति प्रेमियों को पर्यटन स्थल के रूप में एक नया डेस्टिनेशन मिलेगा. दरअसल, इको पार्क में पर्यटक एक साथ कई गतिविधियों को कर सकेंगे. इको पार्क में एक तरफ ट्रेकिंग की जा सकेगी, तो वहीं बच्चों के लिए किड्स जोन भी बनाया जाएगा. इतना ही नहीं इस इको पार्क में एडवेंचर्स गतिविधियों को भी संचालित किया जाएगा और बंबू हट से लेकर ट्री हर्ट्स भी तैयार किये जायेंगे.बता दें कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के पास मसूरी में करीब 18 हेक्टेयर की भूमि मौजूद है और इसी भूमि पर प्राधिकरण की तरफ से इस प्रोजेक्ट को शुरू किया जा रहा है.
पढ़ें-नैनीताल बलिया नाला और माल रोड का जल्द होगा ट्रीटमेंट, मुख्य सचिव अधिकारियों के साथ करेंगे मंथन
इसके लिए प्राधिकरण ने सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया है और एक नए आइडिया के साथ प्राधिकरण मसूरी में इको पार्क को शुरू करने जा रहा है. प्राधिकरण को उम्मीद है कि इससे न केवल पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी बल्कि जो पर्यटक लगातार मसूरी आते हैं उन्हें एक नया डेस्टिनेशन भी मिलेगा. इसके अलावा वीकेंड पर देहरादून से मसूरी आने वाले जिन पर्यटकों को पार्किंग की व्यवस्था ना होने के कारण खासी समस्याओं का सामना करना पड़ता था. ऐसे पर्यटकों को भी मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की तरफ से राहत दी जा रही है. प्राधिकरण की तरफ से देहरादून और मसूरी में कुल 3 बड़ी पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है.
इसमें न केवल पर्यटक बल्कि स्थानीय लोगों को भी बड़ी सुविधा होने जा रही है. प्राधिकरण के आगामी कार्यक्रम के अनुसार देहरादून में तहसील पर प्राधिकरण को हस्तांतरित भूमि में पार्किंग बनाई जाएगी. इसके अलावा दिलाराम चौक पर भी मौजूद भूमि पर पार्किंग को तैयार किया जाएगा. तीसरी पार्किंग मसूरी में बनाई जाएगी. जिससे मसूरी की पार्किंग की सबसे बड़ी समस्या को दूर किया जा सकेगा.