मसूरी: नगर पालिका परिषद के मनोनीत सभासद मदन मोहन शर्मा व अरविंद शर्मा ने नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी को पत्र देकर समाधान करने का आग्रह किया है. सभासद मदन मोहन शर्मा और अरविंद सेमवाल ने पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर पंडित दीनदयाल सेवा प्रतिष्ठान के कार्यालय के लिए स्थान आवंटित करने की मांग की है.
सभासदों ने कहा कि पंडित दीनदयाल सेवा प्रतिष्ठान पूरे देश में जन सेवा के कार्य कर रहा है. लेकिन मसूरी में कोई स्थान ना होने के कारण यहां की जनता को सेवा कार्यों का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
पढ़ें: सिडकुल घोटाला: शासनादेश दरकिनार कर ब्लैक लिस्टेड संस्था को दिया काम, 56 फाइलों में मिली गड़बड़ी
उन्होंने माल रोड पर अंबेडकर चौक से गढ़वाल टैरेस के बीच अत्याधुनिक सार्वजनिक शौचालय व हवाघरों के निर्माण की भी मांग की जिससे स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को इसका लाभ मिल सके. वहीं भारतीय स्टेट बैंक से माल रोड तक प्रकाश की व्यवस्था सुचारू करने के साथ पालिका सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का चित्र लगाये जाने की मांग भी की है.