मसूरीः आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी श्याम बोरा ने मसूरी में जनसंपर्क कर लोगों से आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट डालने की अपील की. पत्रकारों से बात करते हुए श्याम बोरा ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. कांग्रेस-भाजपा कुछ भी कर ले, लेकिन इस बार उत्तराखंड की जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है.
मसूरी विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी श्याम बोरा ने कहा कि दिल्ली में भी कांग्रेस-बीजेपी आम आदमी पार्टी के चुनावी मैदान पर उतरने पर कह रहे थे कि आम आदमी पार्टी कुछ नहीं कर पाएगी. परंतु जनता के सहयोग से 15 साल तक राज करने वाली शीला दीक्षित की सरकार को आम आदमी पार्टी की सरकार बनाकर उखाड़ फेंका था और यही हाल उत्तराखंड में होने जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वरः CM धामी के मान मनौव्वल पर माने शेर सिंह गढ़िया, BJP प्रत्याशी के लिए मांगा वोट
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के विकास को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा कई मॉडल तैयार किए गए हैं. कई योजनाओं के तहत जनता को लाभ दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मसूरी विधानसभा के विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा कुछ नहीं किया गया है. मात्र योजनाओं के नाम पर पैसों का बंदरबांट हुआ है, भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है.
उन्होंने कहा कि मसूरी की जनता तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को देख रही है और उनको पूरा विश्वास है कि मसूरी की जनता उनको अपना आशीर्वाद देने जा रही हैं, जिससे की मसूरी में मूलभूत सुविधाएं सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि की निशुल्क सुविधाएं मिल सके. वहीं, मसूरी के साथ उत्तराखंड का विकास हो सके.