मसूरीः उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले युवा संगीतकार अभिनव के गाने ने महज दो सप्ताह में 22.3 लाख से अधिक व्यूज हासिल कर लिए हैं. इस गाने पर दो लाख 86 हजार से अधिक लाइक भी मिले हैं. जी म्यूजिक में बतौर संगीतकार अपनी अलग पहचान बनाने वाले अभिनव हालांकि मसूरी के रहने वाले हैं, लेकिन उनका नाम पूरी दुनिया भर में छाया हुआ है. साल 2021 में कंपोज किया उनका गाना 'बर्दाश्त' आज पूरी दुनिया में धूम मचा रहा है.
पहाड़ों की रानी मसूरी के युवा संगीतकार अभिनव स्वाईनेनबर्ग का लक्ष्य उत्तराखंड का नाम संगीतकार के रूप में ऊंचाइयों तक पहुंचाना है. अभिनव का गीत 'बर्दाश्त' जी म्यूजिक के पेज पर साल 2021 के सबसे बड़े गीत के रूप में उभर कर आया है. म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर अभिनव का कहना है कि उनका गीत साल 2010 में कंपोज किया गया था, जो कि उनके परम मित्र विकास चौहान ने लिखा था. गीत को अभिनव ने अपने मित्र और फैलो कंपोजर नितेश श्रीवास्तव के साथ मिलकर नये अंदाज से पेश किया, इस गाने पर विश्व विख्यात और लोकप्रिय गायक हरि हरन ने अपनी मधुर आवाज दी है.
![song bardasht](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rockedthemusic_21022021151643_2102f_1613900803_738.jpg)
पढ़ेंः विदेशों में गूंजेंगे जागर और मांगल गीत, कंडोलिया पार्क में हो रहा फिल्मांकन
अभिनव ने इस गाने को कंपोज व संगीतकार के साथ साथ मिक्सिंग इंजीनियर के रूप में भी काम किया. अभिनव व नितेश हिंदी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में इन दिनों संगीत से जुड़े कई प्रोजेक्टों पर काम कर रहे हैं. मालूम हो कि उनकी मां ऊषा एमपीजी कॉलेज मसूरी में राजनीति विज्ञान की हेड ऑफ डिपांटमेंट रह चुकी हैं. जबकि उनके पिता नवीन ख्याति प्राप्त सेंट जार्ज कॉलेज में संगीत के शिक्षक हैं.
उनकी इस उपलब्धि पर मसूरीवासियों में खुशी की लहर है. अभिनव ने मसूरी के वाइनबर्ग ऐलन स्कूल से शिक्षा ग्रहण की. जबकि संगीत की शिक्षा उन्होंने अपने घर पर ही अपने पिता से ली. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनकी इस उपलब्धि पर एमपीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल पवांर, डॉ. इमरान खान सहित सभी शिक्षकों व छात्रों ने खुशी जाहिर की है.